‘तड़प’ सिर्फ अहान शेट्टी की फिल्म का नाम नहीं, बल्कि इसे देखकर होने वाली फीलिंग भी है!

    1.0

    Director :
    • मिलन लुथरिया
    Cast :
      ‘तड़प’ सिर्फ अहान शेट्टी की फिल्म का नाम नहीं, बल्कि इसे देखकर होने वाली फीलिंग भी है!
      Updated : December 03, 2021 03:48 PM IST

      नेपोटिज्म को लेकर हम लोग सोशल मीडिया पर कितना भी हल्ला कर लें, लेकिन बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चे जब डेब्यू करने लगते हैं तो जनता को कुछ न कुछ क्यूटनेस नज़र आने लगती है। सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के डेब्यू को लेकर ऐसी एक्साइटमेंट कि ट्विटर पर अभी से अगले के फैन क्लब्स बन चुके हैं। लेकिन ‘तड़प’ सिर्फ अहान शेट्टी की पहली फिल्म का नाम ही नहीं है, ये वो फीलिंग है जो इस फिल्म को देखने के बाद आपको बहुत ज़ोर से महसूस होगी!

      डेब्यू फिल्म में हर कोई इरफ़ान खान नहीं लगने लगता, सच बात है। लेकिन पहली फिल्म का मतलब होता है एक्टर के टैलेंट को सामने रखना। अभिषेक बच्चन ने किया, तो लगा कि एक्टिंग कर लेगा। ऋतिक ने किया तो डांस, एक्टिंग और लुक्स दिखे, एक स्टार आता दिखा। टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म में ही दिखा कि ये लड़का एक्शन स्टार बनेगा। लेकिन ‘तड़प’ देखकर आपको समझ ही नहीं आएगा कि अहान का टैलेंट क्या है। पत्थर जैसे फ्लैट एक्सप्रेशन?!

      ‘तड़प’ बेसिकली एक लतखोर आशिक इशाना (अहान) की कहानी है। वो अपनी बाइक पर ही खाता पीता सोता है, खुदा जाने कभी वाशरूम भी यूज़ करता है या नहीं! और फिर वो पिटने लगता है। लोकल पॉलिटिशियन की बेटी रमिसा (तारा सुतारिया) उसकी लव इंटरेस्ट है। रमिसा लन्दन से आई है और इनकी लव स्टोरी ‘फर्स्ट टाइम देखा तुझे लव हो गया, सेकंड टाइम में सब हो गया’ स्पीड से आगे जाती है। और फिर वो पिटने लगता है। मतलब इस रोमांस में केमिस्ट्री से ज्यादा फिजिक्स है। इसके बाद प्यार में ट्विस्ट और फिर आशिक की ज़िन्दगी का ‘एक्के मकसद’- लड़की के बाप से बदला। और वो फिर से पिटने लगता है। 

      यही है फिल्म का प्लॉट, जिसे आप 4 बाय 4 का खोखा समझें तो बेहतर है। बेसिकली हमारा हीरो या तो पिट रहा है या पीट रहा है और फिल्म में बस दो टाइप के कैरेक्टर्स हैं- इशाना को पीटने वाले, और बचाने वाले। लेकिन इशाना की साइड ज्यादा कूल है, वहां सौरभ शुक्ला डैडी हैं और उनके डायलॉग, स्क्रीन प्रेजेंस इत्ती सेक्सी है कि मुझे वही फिल्म के हीरो लगने लगे थे। सुमित गुलाटी फिल्म के ‘कॉमेडी एसेंशियल’ हैं और उनके कैरेक्टर का नाम हो ‘LOL’!

      ‘तड़प’ टॉक्सिक लव स्टोरी की तगड़ी मिसाल है। लेकिन ये इतनी अजीब फिल्म है कि इससे आदमी न आशिकी सीख सकता है न बदतमीज़ी। डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने ये फिल्म क्यों बनाई, इसका जवाब जानने के लिए मैं 105 साल जिंदा रहने के लिए तैयार हूं।

      ‘तड़प’ बेसिकली बॉलीवुड स्टारकिड्स को लॉन्च करने वाले 90s से चले आ रहे टेम्पलेट पर बनी बहुत अजीब फिल्म है और कोई हैरानी नहीं होगी अगर थिएटर में घुसते हुए टिकट्स चेक करने वाले आपसे पूछ लें- ‘क्या देखने आए हैं आप इस फिल्म में?’