विक्रम वेधा रिव्यू: ऋतिक और सैफ की फिल्म है फुल पैसा वसूल, छप्पर फाड़ कर निकला है सस्पेंस और एक्शन

    4.0

    विक्रम वेधा

    सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म मे ब्लॉकबस्टर होने की छमता है। ऑरिजनल फिल्म डायरेक्टर्स गायत्री और पुष्कर ने इस रीमेक को भी पूरी शिद्दत से बनाया है।

    Director :
    • गायत्री और पुष्कर
    Cast :
    • ऋतिक रोशन,
    • सैफ अली खान,
    • राधिका आप्टे,
    • रोहित सरफ और शारिब हाशमी
    Genre :
    • एक्शन-सस्पेंस
    Language :
    • हिंदी
    विक्रम वेधा रिव्यू: ऋतिक और सैफ की फिल्म है फुल पैसा वसूल, छप्पर फाड़ कर निकला है सस्पेंस और एक्शन
    Updated : September 30, 2022 12:22 AM IST

    सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर आपको जितना धाकड़ लगा था उससे कहीं ज्यादा ये फिल्म जबरदस्त लगेगी। फिल्म में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की जो जोड़ी दिखी है वो देखकर यही लग है कि इससे बेटर कास्टिंग नहीं हो सकती थी। ऋतिक को वेधा के रोल में देखना वाकई अंदर अलग ही जान फूंक देता है। ऋतिक की जब एंट्री होती है तो रोंगटे खड़े होना तय है। वहीं सैफ की एंट्री आपको काफी मस्त लगने वाली है। फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक कहीं भी इधर उधर देखने को मौका नहीं देती। आप सिर्फ और सिर्फ स्क्रीन पर देखते हैं सिवाय इसके गनों के।

    क्या है कहानी?
    कहानी बिल्कुल साफ है एक गैंगस्टर हैं वेधा, जिसे पकड़ने का काम विक्रम और उसकी टीम को मिला है। विक्रम सिर्फ 6 महीने पहले ही लखनऊ आया है जो कि अब स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा है। ये फोर्स वेधा को पकड़ने के चक्कर में धड़ा धड़ एनकाउंटर करती है लेकिन इस एनकाउंटर में मासूम भी मारा जाता है। जिसका वेधा अपने तरीके से विक्रम को एहसास करवाता है। वो खुद को गिरफ्तार करवा के छुड़वा भी लेता है और इस दौरान वो जैसे जैसे विक्रम को कहानियां सुनाता है वो दिलचस्प होता है। गैंगस्टर ड्रामा मूवी में फुल है। एक लेकिन हर जगह ट्विस्ट पक्के हैं। इसलिए आप ये सोचने की गलती मत करना कि आपको फिल्म की कहानी पता चल गई है।

    क्या है मजेदार?
    बिना किसी राय के बता दें कि फिल्म में सबसे बड़ा हाइलाइट प्वाइंट तो बिना शक के ऋतिक रोशन ही हैं। सैफ को भी आप दूसरे नंबर पर रख सकते हैं लेकिन कम नहीं आंक सकते। डायरेक्टर गायत्री और पुष्कर ने ही आर माधवन और विजय सेतुपति की फिल्म को भी डायरेक्ट किया था और इस रीमेक को भी उन्होंने ही बनाया है। लेकिन ऑरिजनल फिल्म से इसे किसी भी मायने में कम नहीं रहने दिया है। इतना ही नहीं इस डायरेक्टर जोड़ी ने हर एक कलाकार में से उसका पूरा पोटेंशियल निकाला है। ऋतिक और सैफ दोनों का ही ह्यूमर और एक्शन बेहतरीन दिखाए गए हैं। राधिका आप्टे, रोहित सरफ, शारिब हाशमी सभी का जितना रोल है उतना परफेक्ट है। क्योंकि असली फोकस तो सिर्फ ऋतिक और सैफ पर ही होना था। 

    इसके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म में जब जब बजता है, वो आपको रोंगटे खड़े करता है। हालांकि ये म्यूजिक ऑरिजनल विक्रम वेधा की है। फिल्ममेकर्स ने इसे ऑरिजनल जैसा रखकर काफी समझदारी का काम किया है। बहुत ज्यादा एक्सपेरीमेंट फिल्म के साथ नहीं किए गए हैं। बस यूपी को बेस बनाया गया है और वहां की बोली और गली मोहल्ले दिखाए गए हैं।

    कहां रहती है कमी?
    फिल्म को बिना गानों के भी पूरा दिखाया जा सकता था। फिल्म के गानों से आप जरूर निराश होंगे। इसके अलावा ऋतिक रोशन की बोली एक्सेंट सुपर 30 जैसा मिलेगा। जिसमें वो एक बिहार के टीचर बने थे और अब लखनऊ और कानपुर के गैंगस्टर बने हैं तब भी वो ही हाल है।

    लेकिन सिर्फ इन दो कमियों को छोड़ दें तो फिल्म जबरदस्त और धांसू है। इस तरह का एक्शन और सस्पेंस एक साथ एक मूवी में काफी टाइम बाद देखने को मिला है। जिस दौर में फिल्मों का बायकॉट हो रहा है और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है। वहां ये फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने की छमता रखती है। फिल्म जरूर देखकर आ सकते हैं क्योंकि ये फुल पैसा वसूल है।

    Tags