Aarya 3 Review: सुष्मिता सेन को टक्कर देने नए विलेन ने खेला बड़ा खेल, इस सीजन की कहानी हैरान कर देगी
आर्या सीजन 3
सुष्मिता सेन ने आर्या 3 से जबरदस्त वापसी की है! इस नए सीजन में एक्ट्रेस अपने बच्चों को बचाने के लिए बड़े से बड़े दुश्मनों को करारा जवान देती नज़र आ रही हैं !
- राम माधवानी
- सुष्मिता सेन,
- इंद्रनील सेनगुप्ता,
- नमित दास,
- मनीष चौधरी,
- सिकंदर खेर और विनोद रावत
- ड्रामा, एक्शन थ्रिलर
- हिंदी
- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
सुष्मिता सेन को आर्या में एक्शन करते देखने के बाद इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार हो रहा था। आज डिज्नी हॉटस्टार पर सीरीज रिलीज़ हो चुकी है जिसे ऑडियंस से ठीक-ठाक रिस्पोंस मिल रहा है। आर्या के पहले दोनों सीजन धमाकेदार थे। एक्ट्रेस की शानदार परफॉरमेंस और दमदार कहानी देखने वाली ऑडियंस को बांध कर रखा हुआ है। लेकिन आर्या 3 फीकी कहानी इम्प्रेस करने में सफल नहीं हुई।
आर्या 3 की शुरुआत सुष्मिता सेन के किरदार से होती है। जैसे ही कहानी आगे बढती है ऐसा लगता है अब कुछ खतरनाक होने वाला है। लेकिन एक्ट्रेस एक ही एक्सप्रेशन और एक ही तरह के एक्शन के साथ एक्साइटमेंट ख़राब कर देती हैं। चार एपिसोड की ये सीरीज अफीम, बच्चे, संपत और खान के इर्द-गिर्द ही घूमती है। एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता की एंट्री से लगता है कि अब कुछ मज़ेदार होने वाला है। लेकिन शायद मेकर्स को कहानी आगे बढ़ाने की जल्दी होती है। चौथे एपिसोड में ईला अरुण भी कमाल लगती हैं। ऐसा लगता है कि आर्य को असली टक्कर इन्हीं से मिलने वाली है। लेकिन कुछ सीन भर के लिए उनका काम अच्छा था। इस सीरीज में आर्या के बेटे वीर की लव स्टोरी पर भी फोकस किया गया है जो शायद कुछ अलग एंगल है।
सुष्मिता सेन स्टारर सीरीज आर्या 3 को राम माधवानी प्रोड्यूस और अमिता माधवानी के साथ डायरेक्ट किया है। एंडेमोल शाइन इंडिया भी ये सीरीज प्रोड्यूस की गई है। इस सीरीज में नमित दास, मनीष चौधरी, सिकंदर खेर और विनोद रावत जैसे एक्टर्स ने शानदार काम किया है। ये सीरीज उम्मीद पर खरी नहीं उतरी इसलिए मेरी तरफ से 5 में ढाई स्टार्स।