ऋतिक रोशन ने छोड़ी तो आदित्य रॉय कपूर ने लपकी ये स्पाई सीरीज, अनिल कपूर भी होंगे साथ

    ऋतिक रोशन ने छोड़ी तो आदित्य रॉय कपूर ने लपकी ये स्पाई सीरीज

    ऋतिक रोशन ने छोड़ी तो आदित्य रॉय कपूर ने लपकी ये स्पाई सीरीज, अनिल कपूर भी होंगे साथ

    पिछले सिंतबर को खबर आई थीं कि ऋतिक रोशन अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। वो ब्रिटिश मिनी सीरीज द नाइट मेयर के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे और इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं सीरीज के लिए ऋतिक रोशन को 75 करोड़ रुपये ऑफर भी किए गए थे।

    हालांकि ऋतिक रोशन सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद सीरीज में दूसरा अहम कैरेक्टर निभाने वाले मनोज बाजपेयी ने भी ये सीरीज छोड़ दी थी। जिसके बाद मेकर्स ने अब मलंग स्टार्स को चुना है। मलंग फिल्म में साथ नजर आ चुके आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर अब इस सीरीज को आगे लेकर जाएंगे।

    एक टेबलॉयड के मुताबिक द नाइट मैनेजर के हिंदी रीमेक में आदित्य ओरिजनल सीरीज के जॉनाथन पाइन का कैरेक्टर प्ले करेंगे और अनिल कपूर ह्यू लौरी का, जो कि एक आर्म डीलर है। मेकर्स फिलहाल बाकी कास्ट भी तय कर रहे हैं। 6 पार्ट वाली इस स्पाई सीरीज को संदीप मोदी डायरेक्ट करेंगे और प्रीति जिंटा इसे बानिजे एशिया के साथ मिलकर डायरेक्ट करेंगी। वैसे ऑरिजनल सीरीज को बीबीसी वन पर 21 फरवरी 2016 को प्रीमियर किया गया था।