हिना खान ने बताया फिल्म 'अनलॉक' से पहले कुशाल टंडन को नहीं जानती थीं
हिना खान ने बताया फिल्म 'अनलॉक' से पहले कुशाल टंडन को नहीं जानती थीं
Updated : June 28, 2020 05:07 PM IST
हिना खान फिल्म 'हैक्ड' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद एक और फिल्म 'अनलॉक' ले कर आ गई हैं। 'अनलॉक' एक एप पर आधारित फिल्म है जो विश पूरी करने के लिए 3 टास्क देता है। फिल्म में हिना के साथ कुशाल टंडन, अदिति आर्या, रिषभ सिन्हा जैसे कलाकार भी हैं। ये फिल्म zee5 पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है, इसके साथ ही हिना और कुशाल को भी खूब पसंद किया जा रहा है। हिना इस फिल्म में ग्रे किरदार में हैं। वो अपनी विश पूरी करने के लिए एप द्वारा दिए गए सभी टास्क पूरा करती हैं।
हिना ने अपनी फिल्म अनलॉक और कुशाल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में ज़ूम से बात की। हिना कहती हैं उन्होंने पहले अनलॉक जैसा कुछ नहीं किहा है। ये पहली बार है जो वो इस तरह का किरदार निभाने वाली हैं। वहीं उन्होंने कुशाल के काम की खूब तारीफ की।
हिना, कुशाल के बारे में बात करते हुए कहती हैं ‘हम एक ही इंडस्ट्री से हैं लेकिन मैं पर्सनली कुशाल को नहीं जानती थी। मैं उनसे पहली बार फिल्म के लिए ही मिली थी। मैं उसे पहले नहीं जानती थी। मुझे याद नहीं आ रहा है कि हम पहली बार कहाँ मिले थे। कुल मिलाकर उसके साथ काम करना अच्छा रहा। वह मजाकिया, सरल और दिल से अच्छा है।” बता दें, ये पहला मौका है जब टीवी इंडस्ट्री के दो टॉप स्टार्स हिना और कुशाल के साथ किसी प्रोजेक्ट में साथ नज़र आ रहे हैं। इन्हें साथ में देखना मज़ेदार है।