आर्या 3 टीजर: सिगार फूंकते और गन लोड करते दिखीं सुष्मिता सेन, बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 3 का टीजर आया, तो बेटी ने देखकर दे दिया ऐसा रिएक्शन
Updated : January 30, 2023 12:22 PM ISTसुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या 3 का टीजर आया, तो बेटी ने देखकर दे दिया ऐसा रिएक्शन
सुष्मिता सेन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वो अपनी किसी पर्सनल वजह से नहीं बल्कि उनकी धाकड़ वेब सीरीज आर्या की वजह से। आर्या 3 का टीजर सामने आया है और इसमें सुष्मिता सेन पहले से कहीं जबरदस्त दिख रही हैं। उनका आर्या सरीन का कैरेक्टर और भी दमदार होने वाला है। टीजर में सुष्मिता सिगार फूंकते हुए और अपनी गन को अपलोड करती हुई दिख रही हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने ये टीजर शेयर किया है और लिखा है, ''वो वापस आ गई है और वो मतलब बिजनेस।'' कैप्शन में बताया गया है कि फिलहाल शूटिंग जारी है और जल्द ही सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
टीजर देखकर फैंस तो हैरान है हीं। उनके अलावा सुष्मिता की बेटी भी ये टीजर देखकर चौंक गई है। बेटी रेने ने सुष्मिता को कहा है वो बिल्कुल भी असली नहीं लग रही हैं। कहने का मतलब साफ है कि सुष्मिता अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से फिट हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''ये है बिजनेस, यहां गलती किसी की भी हो भरपाई फैमिली को ही करनी पड़ती है...अब और इंतजार नहीं होता।'' एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''मुझे इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है...किलर।''
सुष्मिता सेन की डेब्यू वेब सीरीज आर्या के दो सीजन पहले भी आ चुके हैं और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। इसलिए तो तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस वेब सीरीज के अलावा सुष्मिता फिल्म में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का नाम ताली है और इसमें वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाएंगी। फिल्म में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का रोल करने वाली हैं।
सुष्मिता सेन पिछले साल अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में थीं। आईपीएल के पूर्व चेयरपर्सन और फाउंडर ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन के साथ फोटो शेयर करते बताया था कि वो उन्हें डेट कर रहे हैं। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था लेकिन बाद में दोनों के अलग होने की खबरें आईं। इसके बाद ललित मोदी ने सुष्मिता संग इंस्टाग्राम से अपनी तस्वीरें भी हटा लीं।