बिग बॉस ओटीटी 2: पूजा भट्ट के पास नहीं था फोन, कृष्णा ने दिया फोटोशॉप फोटो का सबूत
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में इस राज से हटा पर्दा, पूजा भट्ट का पास फोन था या नहीं?
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTबिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में इस राज से हटा पर्दा, पूजा भट्ट का पास फोन था या नहीं?
बिग बॉस ओटीटी 2 का फिनाले आ गया और इस ग्रैंड फिनाले में खूब मजा मस्ती हुई और विनर्स के बारे में पता चला। लेकिन इसी बीच कृष्णा अभिषेक संजय दत्त बनकर आए और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। यहां पहले उन्होंने बादशाह के साथ हंसी ठिठोली की और उसके बाद पूजा भट्ट के पास भी गए। महेश भट्ट से पूजा भट्ट का हाथ मांगते भी नजर आए। लेकिन मजे मजे में उन्होंने एक सीरियल बात का भी जिक्र किया।
दरअसल कहा जा रहा था कि पूजा भट्ट के पास घर में फोन है। एल्विश यादव ने भी एक वीडियो में कहा था उन्होंने पूजा भट्ट का फोन देखा है। उन्होंने हालांकि ये बात खुद पूजा भट्ट से कही थी। एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बेबिका धुर्वे किसी एड की वीडियो मांगती हैं तो इस पर पूजा कहती हैं कि उनका फोन बाथरूम मे है और वो लेकर आती हैं तो वो वीडियो ट्रांसफर कर देंगी। इसके अलावा एक फोटो भी वायरल हुआ था जिसमें पूजा भट्ट के पास सोफे पर फोन पड़ा है।
कृष्णा अभिषेक संजय दत्त के कैरेक्टर में ही इन सभी बातों को गलत ठहराते हैं। वो कहते हैं कि पूजा भट्ट के पास फोन नहीं था। और तो और जिस फोटो में उनका फोन दिख रहा था, कृष्णा ने कहा कि वो फोटोशॉप फोटो थी और उसके बाद वो ऑरिजनल फोटो भी दिखाते हैं जिसमें फोन नहीं था।
वहीं इस बार का बिग बॉस ओटीटी 2 एल्विश यादव ने जीत लिया है। पूजा भट्ट पाचंवें नंबर पर ही घर से बाहर हो गई थीं। पहले से ही मामला साफ हो गया था कि अभिषेक मल्हान या एल्विश यादव में से कोई जीतेगा और अंत में एल्विश यादव ही बाजी मार ले गए। एल्विश यादव वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आए थे और अभी तक बिग बॉस में कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नहीं जीता था।