बिग बॉस ओटीटी 2: पहले हफ्ते में शो से बाहर होगा ये दूसरा कंटेस्टेंट? इन दो हसीनाओं पर गिरी बिजलियां
बिग बॉस ओटीटी 2 से जल्दी दो में से किसी एक कंटेस्टेंट का पता कटने वाला है। यहां पलक पुर्सवानी और आकांक्षा पुरी की बात हो रही है। जानिए कौन होगा सेफ।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTबिग बॉस ओटीटी 2 से जल्दी दो में से किसी एक कंटेस्टेंट का पता कटने वाला है। यहां पलक पुर्सवानी और आकांक्षा पुरी की बात हो रही है। जानिए कौन होगा सेफ।
बिग बॉस ओटीटी 2 की धमाकेदार शुरुआत एक्टर सलमान खान ने होस्ट बनकर आखिरकार कर दी है। शो के शुरु होते ही कई सारे ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। पुनीत सुपरस्टार के बाद अब शो से एक और कंटेस्टेंट बाहर होने वाला है। ये बात हम नहीं बल्कि शो से जुड़ा हाल ही में जो प्रोमो सामने आया है उसमें देखने को मिला है।
दरअसल एक प्रोमो बिग बॉस ओटीटी 2 से जुड़ा सामने आया है। प्रोमो में पलक पुर्सवानी और आकांक्षा पुरी बिग बॉस हाउस में एंट्री करते हए दिखाई दिए। प्रोमो में इस बात बिग बॉस इस बात का ऐलान सभी घरवालों के सामने करते हुए दिखाई दिए कि इन दोनों कंटेस्टेंट्स का फैसला तीन घंटे में होने ऑडियंस करने वाले हैं। वैसे जो रिपोर्ट्स इस शो को लेकर सामने आई है उसके मुताबिक फैंस ने आकांक्षा पुरी को वोट देकर बचाने का काम किया है। लेकिन मुसीबत पलक पर बनी हुई है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पलक बिग बॉस की तरफ से पलक को एक और चांस दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसी भी खबर सामने आ रही है कि पल को बिग बॉस करेंसी की 30 हजार यूनिट जमा करनी होगी। अब देखना ये होगा कि पलक इस खतरे से बच पाएगी या फिर नहीं। यहां देखिए बिग बॉस ओटीटी से जुड़ा प्रोमो।
The audience has arrived in the #BBOTT2 house, aur contestants ka control hai janta ke haath mein!
— JioCinema (@JioCinema) June 19, 2023
Who stays and who leaves, find out on tonight's episode streaming free 9pm only on #JioCinema.#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 @beingsalmankhan pic.twitter.com/jOE75WojUN
इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी 2 का एक और प्रोमो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रोमो में शो की कंटेस्टेंट मनीषा रानी अपने को-कंटेस्टेंट जैद हदीद के साथ नैन मटका करती हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं मनीषा ने सारी हदें पार करते हुए जैद को गाल पर किस भी कर डाला। आप सोच रहे होंगे पहली बार में कौन ऐसे करता है, लेकिन ये सच है। शो का इससे जुड़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।