आर्यन ख़ान का मज़ाक़ उड़ाने वाले एल्विश यादव अब ख़ुद फ़ंसे क़ानूनी लड़ाई में, यूज़र्स बोले ‘कर्मा’
एल्विश यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद हर कोई कह रहा है कि एल्विश को उनके कर्मों की सजा मिली है।
Updated : March 20, 2024 11:54 AM ISTएल्विश यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद हर कोई कह रहा है कि एल्विश को उनके कर्मों की सजा मिली है।
एल्विश यादव और आर्यन खान से जुड़ी तस्वीर
यूट्यूबर एल्विश यादव इस वक्त सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जेल की हवा खा रहे हैं। उन्हें लेकर कई सारे खुलासे इस वक्त मीडिया में होते हुए नजर आ रहे हैं। एल्विश यादव के माता-पिता का कहना है कि उनके ऊपर जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं वो बिल्कुल गलत है। उनका बेटा ऐसा नहीं कर सकता है। वहीं, एल्विश यादव को ट्रोल करते हुए कुछ यूजर्स का कहना है वो अपने कर्मा की सजा भुगत रहा है। ऐसा उन्होंने इसीलिए कहा क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब एल्विश यादव ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर निशाना साधा था। जब वो ड्रग्स केस में फंसे हुए थे।
दरअसल एक वक्त था जब आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने, उनके खिलाफ चार्जशीट जारी होने और जेल जाने को लेकर एल्विश ने काफी बवाल मचाया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एल्विश यादव आर्यन खान और शाहरुख खान का सपोर्ट करने वाले फैंस पर निशाना साधते हुए नजर आए थे। उन्होंने शाहरुख खान के फैंस को अंधा तक बता दिया था। अब जब एल्विश यादव के साथ वो सबकुछ हो रहा है जोकि आर्यन खान के साथ हुआ है तो यूजर्स इसे उनके कर्म से जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप भी यहां देखिए वो वीडियो जिसमें एल्विश ने आर्यन को ट्रोल किया था।
एल्विश यादव पर यूजर्स ने निकाला गुस्सा
एल्विश यादव को लेकर यूजर्स कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दुनिया का दुनिया में ही मिलता है। कर्मा अच्छा होगा तभी सब अच्छा होगा। वरना कुछ भी अच्छा नहीं होगा। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही कहा कर्मा असल में होता है। तीसरे यूजर ने एल्विश पर भड़ास निकालते हुए कहा- अच्छा है उसके साथ ऐसा हुआ बहुत उड़ रहा था। चौथे यूजर ने लिखा- इस छपरी की तुलान आर्यन खान से बिल्कुल भी मत करो।