Indian Police Force trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी का दिखा धांसू एक्शन, रोहित शेट्टी मचाई गदर
इंडियन पुलिस फोर्स ट्रेलर: सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी ने दिखाया जबरदस्त एक्शन, रोहित शेट्टी की सीरीज में आने वाला है मजा
Updated : January 05, 2024 05:44 PM ISTइंडियन पुलिस फोर्स ट्रेलर: सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी ने दिखाया जबरदस्त एक्शन, रोहित शेट्टी की सीरीज में आने वाला है मजा
A still from Indian Police Force teaser
रोहित शेट्टी अपने कॉप यूनिवर्स के लिए जाने जाते हैं और इस बार वो इंडियन पुलिस फोर्स के जरिए अपना ये जलवा ओटीटी पर भी दिखाने को तैयार हैं। उनकी डेब्यू वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक बार फिर रोहित शेट्टी ने अपना धमाकेदार एक्शन दिखाया है। उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय को लीड रोल में रखा है।
हालांकि सिद्धार्थ फौजी बनने के बाद अब दिल्ली पुलिस की वर्दी में भी कहर ढा रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने भी कम एक्शन नहीं दिखाया है। वो सिद्धार्थ मल्होत्रा की ऑफिसर हैं और धमाकेदार एक्शन करती दिखी हैं। जबकि विवेक ओबेरॉय को भी ट्रेलर में बराबर जगह मिली है। कुछ झलकियां आपको शरद केलकर की भी दिख जाएंगी।
ट्रेलर के मुताबिक वेब सीरीज की कहानी साफ है। दिल्ली में किसी ने हमले करवाए हैं और उस आतंकी की तलाश में पूरी एक टीम जुटी है जिसे सिद्धार्थ, शिल्पा और विवेक लीड कर रहे हैं। रोहित ने इस सीरीज में दिल्ली पुलिस की बहादुरी को दिखाया है जबकि इससे पहले वो अपनी फिल्मों में मुंबई पुलिस का एक्शन ही दिखाया था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस सीरीज के जरिए वो बाकी और भी पुलिस की बहादुरी के किस्से दिखाएंगे।
फिलहाल ट्रेलर देखकर साफ है कि इस सीरीज में काफी मजा आने वाला है और रोहित शेट्टी की फिल्मों की तरह ये वेब सीरीज भी सुपर एंटरटेनिंग होने वाली है। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी से देख पाएंगे।
ये ना सिर्फ रोहित शेट्टी का बल्कि ये शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी वेब सीरीज में डेब्यू है। जबकि विवेक ओबेरॉय तो पहले ही ओटीटी की दुनिया में नजर आ चुके हैं। अब तीनों ही एक्टर्स सीधे ओटीटी पर धमाका करने को तैयार हूं।