Killer Soup Trailer: मनोज बाजपेयी डबल रोल में आए नजर, ये मर्डर मिस्ट्री होने वाली है कमाल
मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की किलर सूप का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है सीरीज
Updated : January 03, 2024 01:58 PM ISTमनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की किलर सूप का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है सीरीज
द फैमिली मैन सीरीज से ओटीटी की दुनिया के चहेते बन चुके मनोज बाजपेयी एक और वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का नाम किलर सूप है और इसमें उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगी। सीरीज का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। इसमें कोंकणा स्वाती शेट्टी का रोल कर रही हैं जो कि एक कुक भी हैं और उन्हें सूप बनाना काफी पसंद है।
मनोज बाजपेयी को स्वाती के लवर उमेश के रूप में दिखाया गया है। हालांकि उनके डबल रोल वाले कैरेक्टर के बारे में ज्यादा चीजें समझ में नहीं आती हैं। लेकिन इतना जरूर है कि मनोज और कोंकणा दोनों ही एक गलती के बाद मुसीबतों में फंसते चले जा रहे हैं। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि कुछ कमाल का थ्रिलर और सस्पेंस आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा। नासेर भी इसमें पुलिसवाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है और इसे 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। मनोज बाजपेयी ने अपनी इस सीरीज के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, ''अपने करियर में पहली बार मैं डबल रोल कर रहा हूं, दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। मैंने अभिषेक चौबे के निर्देशन कौशल, सहयोगी के रूप में नेटफ्लिक्स और एक शानदार कलाकार पर भरोसा किया, जिसने आकस्मिक अपराध से उत्पन्न किसी अन्य के विपरीत एक असली पॉट-बॉयलर बनाने के लिए कैरेक्टर्स में जान फूंक दी। अपने मूल में, किलर सूप एक क्राइम थ्रिलर है जो कई शैलियों को मिश्रित करता है, जिससे यह एक स्वादिष्ट व्यंजन बन जाता है जिसका हर कोई आनंद ले सकता है।''
वहीं कोंकणा शर्मा कहती हैं, ''स्वाति शेट्टी के किरदार में कदम रखना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव था क्योंकि किरदार में गहराई है, अंधेरा है और बहुत सारे पंच हैं। लंबे समय से सहयोगी नेटफ्लिक्स और अभिषेक चौबे और प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ सीरीज पर काम करना एक खुशी की बात थी।''