इस हफ्ते ओटीटी पर फिर मचेगा धमाल, 'खुफिया' से 'गदर 2' तक, देखें ये 10 फिल्में-वेब सीरीज
ओटीटी पर इस हफ्ते एक से एक जबरदस्त फिल्म और सीरीज रिलीज होने को तैयार है। इसमें इंडिया से लेकर कोरियन और हॉलीवुड सीरीज भी शामिल हैं। आइए बताते हैं कौन से प्लेटफॉर्म पर कौन कौन सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTओटीटी पर इस हफ्ते एक से एक जबरदस्त फिल्म और सीरीज रिलीज होने को तैयार है। इसमें इंडिया से लेकर कोरियन और हॉलीवुड सीरीज भी शामिल हैं। आइए बताते हैं कौन से प्लेटफॉर्म पर कौन कौन सी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
OTT Release
अक्टूबर 2023 का ये हफ्ता फुल एंटरटेनिंग होने वाला है। ओटीटी पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही है। कई ग्लोबल से लेकर साउथ फिल्में और वेब सीरीज भी ओटीटी पर ताबड़तोड़ प्रीमियर के लिए तैयार है। अब तो आप इस वीकेंड फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस हफ्ते रिलीज होने वाली ओटीटी पर नई फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट पढ़िए।
1 . स्ट्रांग गर्ल नाम-सूम
कोरिया का हिट ड्रामा 'स्ट्रांग गर्ल नाम-सून' का प्रीमियर 7 अक्टूबर को जेटीबीसी पर होगा। नेटफ्लिक्स पर ये कुछ रीजन में ही स्ट्रीम करेगी।
2 . एवरीथिंग नाउ
'एवरीथिंग नाउ' वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।
3 . मुंबई डायरीज सीजन 2
मोहित रैन, टीना देसाई, श्रिया, सत्यजीत दुबे और कोंकणा सेन की 'मुंबई डायरीज सीजन 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 6 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी।
4 . लोकी सीजन 2'
लोकी सीजन 2' वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 6 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इंग्लिश वर्जन के अलावा 'लोकी सीज़न 2' इंडिया में हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा।
5 . बेकहम
नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यूमेंट्री '4 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी। ये इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डेविड की लाइफ और करियर के बारे में है। इसमें डेविड और विक्टोरिया बेकहम ने अपनी शादी में आई मुश्किलों के बारे में बताया है। इस डॉक्यूमेंट्री के 4 पार्ट हैं।
6 . खुफिया
विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी स्पाई ड्रामा फिल्म 'खुफिया' 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इस थ्रिलर फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में होंगे।
7 . टोटली किलर
इंग्लिश कॉमेडी-हॉरर फिल्म 'टोटली किलर' का प्रीमियर 28 सितंबर, 2023 को फैंटास्टिक फेस्ट (ऑस्टिन, टेक्सास में एनुअल फिल्म फेस्टिवल) में हुआ था। अब ये 6 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगी।
8. मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' 7 सितंबर को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन महेश बाबू पचीगोला ने किया है। अब ये फिल्म थिएटर में धमाल मचाने के बाद 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है।
9 . इनसिडियस: द रेड डोर
'इनसिडियस: द रेड डोर' 2023 की अमेरिकी हॉरर फिल्म है, जिसका डायरेक्शन पैट्रिक विल्सन ने किया है। अब ये फिल्म 6 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
10. गदर 2
'गदर 2' को रिलीज हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अब भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और कमाई कर रहे हैं। 'गदर 2' ने अब अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। 'गदर 2' की बात करें तो ये साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में नजर आए हैं। अब ये फिल्म 6 अक्टूबर को जी 5 पर स्ट्रीम करेगी।