पंचायत एक्टर चंदन रॉय ने बताया कब आएगा 'पंचायत 3', नोट कर लीजिए तारीख!
पंचायत 3 कब होगी रिलीज, शो के ही एक्टर चंदन रॉय ने कर दिया तारीख का खुलासा
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTपंचायत 3 कब होगी रिलीज, शो के ही एक्टर चंदन रॉय ने कर दिया तारीख का खुलासा
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघूबीर यादव स्टारर वेब सीरीज पंचायत ने लोगों के दिल पर भी खूब राज किया है। इसमें गांव की पृष्ठभूमि दिखाई गई है लेकिन शहरी और ग्रामीण दोनों ही जनता को ये खूब पसंद आया है। पंचायत का पहला सीजन 3 अप्रैल 2020 को रिलीज हुआ था जबकि दूसरा 20 मई 2022 को रिलीज हुआ। दोनों ही सीजन्स को खूब प्यार मिला और अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
सीरीज में लोगों को हर एक कैरेक्टर काफी पंसद आता है। सचिव और प्रधान पति जी की जोड़ी तो वाकई में काफी कमाल है। लेकिन वहीं सचिव के सहायक विकास की भी सचिव से खूब बनती है। शो में सचिव के सहायक विकास का रोल चंदन रॉय निभाते हैं। फिलहाल एक्टर अपनी शॉर्ट फिल्म चंपारण मटन की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन उन्होंने पंचायत 3 पर अपडेट दिया है और बताया कि जनवरी के आखिर में तीसरा सीजन आ सकता है।
प्रभात खबर को दिए इंटरव्यू में चंदन ने बताया, ''जनवरी के आखिर में उम्मीद है। पांच एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है। तीन एपिसोड बचे हैं। बाहिश खत्म होने के बाद भोपाल के पास सीहोर में शूटिंग होगी।" इससे पहले शो में लीड रोल करने वाले रघुबीर यादव ने भी उम्मीद जताई थी कि शो दिसंबर या जनवरी में आ सकता है। इस शो को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
पंचायत में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जिसे एक गांव में सरकारी नौकरी मिल गई है। वो सरकारी नौकरी के चलते गांव तो आ जाता है लेकिन यहां आकर वो बहुत दुखी हो जाता है लेकिन धीरे धीरे बाद में उसके गांव वाले ही उसका परिवार बन जाते हैं। वो यहीं रहकर आगे की पढ़ाई करता है ताकि वो इस गांव से निकल जाए लेकिन दूसरे सीजन में वो एग्जाम नहीं निकाल पाता। अब वो आगे क्या करेगा, ये तीसरे सीजन में क्लियर हो पाएगा।