Taali Twitter Reaction: सुष्मिता सेन की परफॉरमेंस ने ऑडियंस को रुलाया, जमकर बज रही है 'ताली'
रुंह कंपा देगी एक ट्रांसजेंडर की असली कहानी.....
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTरुंह कंपा देगी एक ट्रांसजेंडर की असली कहानी.....
हाल में सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज 'ताली' का ट्रेलर सामने आया था जिसे देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गये थे। एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नज़र आई सुष्मिता ने जैसे अपने आव-भाव से ही खुश कर दिया था। अब ये सीरीज जियो सिनेमा पर आज प्रीमियर हो चुकी है जिसे जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत की असली जिंदगी पर आधारित है। सुष्मिता वही गौरी सावंत बनी हैं जिसने सुप्रीमकोर्ट में ट्रांसजेंडर के हक़ के लिए लड़ाई लड़ी, रेड लाइट एरिया में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को नया जीवन दिया अब इस सीरीज की तारीफ में फैंस सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि इस सीरीज में गौरी के किरदार को सुष्मिता से बेहतर कोई और नहीं निभा सकता था। एक अन्य यूजर ने लिखा 'सुष्मिता चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से हैं जो अपने रोल को चुनौतीपूर्ण बनाती हैं और ऑडियंस के आगे कुछ ऐसे ही किरदार परोसती हैं। एक और यूजर ने बताया कि उन्होंने अभी-अभी ताली सीरीज देख कर खत्म कर दी है। इस सीरीज में गौरी की जर्नी हैरान करने वाली है। सुष्मिता सेन ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी है।
Just watched all episodes of #Taali
— Pearl C (@PearlC82297503) August 15, 2023
What a truly inspirational and incredible journey of Gauri and a phenomenal performance by @thesushmitasen .
True independence day message from INDIA to today's INDIA 🇮🇳 #Taali
@thesushmitasen Ma’am just completed your series superb Ma’am you killed it no one can do this role better than you big heart ❤️ for you, you are real actress to play a different and challenging roles many many congratulations for #Taali great hit….
— Arpit Gupta (@ArpitGu30159398) August 14, 2023
Fabulous biopic web series,story of popular transgender social activist #GauriSawant & the role was played by @thesushmitasen Ma'am who totally justified the role with her outstanding acting🫶🫶
— 𝐒𝐚𝐧𝐠𝐠𝐞 𝐃𝐫𝐨𝐦𝐚🇮🇳 (@droma_sangge) August 15, 2023
Kudos to entire team of #Taali#TaaliOnJioCinema pic.twitter.com/vLy0gVuSP5
Just binge-watched another incredible show I must say You are an inspiration & an institution within yourself @thesushmitasen ! What a captivating, courageous & charismatic performance, respect . #TaaliOnJioCinema#Taali
— 𝙃𝙞𝙢𝙖𝙣𝙨𝙝𝙪 𝙨𝙝𝙖𝙧𝙢𝙖 (@itsme_your_himu) August 15, 2023
#Taali is a hard-hitting & an emotional story. @thesushmitasen plays transgender activist Gauri Sawant, she delivers a TERRIFIC performance! Do watch it to see the journey that led to the transgender community getting fundamental rights in India. All episodes out on @JioCinema pic.twitter.com/wkizbjZ7Jo
— Rohit Khilnani (@rohitkhilnani) August 15, 2023
बता दें, सुष्मिता सेन ने जब से एक्टिंग में वापसी की है वो एक के बाद एक जबरदस्त काम ऑडियंस के सामने रख रही हैं। उनकी पिछली सीरीज आर्या और आर्य 2 अभी तक की सबसे पॉपुलर सीरीज है। एक्ट्रेस ने अकेले अपने दम पर ऑडियंस की पसंद को बदल दिया था। अब एक्ट्रेस ताली ले आई हैं। एक ट्रांसजेंडर के किरदार में अपने न्याय कर रही हैं। कम ही ऐसी एक्ट्रेसेज रही हैं हैं जिन्होंने अपने करियर में कभी भी इस तरह का रोल निभाने का रिस्क उठाया है। जियो सिनेमा पर आ चुकी ताली को देख डालिए।