Temptation Island : वाइल्ड कार्ड बनकर आए थे अपना रिलेशनशिप आज़माने, पहले बॉर्न फायर में ही तुड़वा बैठे 11 साल का रिश्ता
11 साल के रिलेशनशिप में रह चुके गार्गी नंदी और उनके बॉयफ्रेंड रौनक गुप्ता शो में एक वाइल्ड कार्ड की तरह आए थे। लेकिन पहले बॉर्न फायर में ही एक दूसरे की हरकतें देख भावुक हो उठे।
Updated : November 20, 2023 07:37 PM IST11 साल के रिलेशनशिप में रह चुके गार्गी नंदी और उनके बॉयफ्रेंड रौनक गुप्ता शो में एक वाइल्ड कार्ड की तरह आए थे। लेकिन पहले बॉर्न फायर में ही एक दूसरे की हरकतें देख भावुक हो उठे।
टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में इन दिनों खूब मसाला देखने को मिल रहा है। एक तरफ कपल्स अपने कनेक्शन को स्ट्रोंग समझते हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह विला में एक और कनेक्शन ढूंढने कि कोशिश में लगे हुए हैं। बीते एपिसोड्स के मुताबिक एक कपल ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली जिनका रिश्ता 11 साल पूराना है। शो में आने से पहले तो गार्गी और रौनक का रिश्ता काफी अलग दिख रहा था और वह दोनों एक दूसरे पर भरोसे की कई बड़ी मिसालें भी देते नजर आए। लेकिन वह भरोसा 3 दिन भी नहीं चल पाया और पहले बॉर्न फायर में ही वह एक दूसरे के बनते कनेक्शन को देख बोखलाते दिखे।
पहले बॉर्न फायर में तुडवाया सालों पुराना रिश्ता
टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया में फेमस फेमिना मिस इंडिया मेघालय 2022 की गार्गी नंदी अपने चाइल्डहुड स्वीटहार्ट रौनक गुता के साथ अपने रिलेशनशिप को टेस्ट करने के एक वाइल्ड कार्ड की तरह शामिल हुई हैं। कपल के मुताबिक दोनों एक दूसरे के लिए काफी लॉयल हैं और 11 साल से एक स्ट्रोंग रिलेशनशिप में हैं। पिछले एपिसोड के मुताबिक बॉर्न फायर में दोनों को एक दुसरे के कुछ क्लिप्स दिखाए गए जिसमें वह अपने न्यू कनेक्शन के साथ एक बॉन्ड बनाने की कोशिश करते दिखे। वहीं जब लड़कियों को क्लिप्स दिखाई गई जिसमें गार्गी को वो क्लिप दिखाई जहां रौनक दूसरी लड़की को कहते दिखे कि "हम दोनों साथ में काफी अच्छे लगेंगें जहां भी खड़े हो गए तो वहां तो सिर्फ हम ही जचेंगे' वहीं उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि "हम दोनों मिलकर गार्गी को गलत प्रूव कर सकते हैं चलो करते हैं। इन क्लिप्स को देख गार्गी काफी इमोशनल हो गईं और खुदको रोक नहीं पाईं। यहीं दूसरी तरफ जब रौनक को उनकी गर्लफ्रेंड गार्गी की क्लिप्स दिखाई गईं तो वह भी रोते दिखे। जिससे यह साफ होता है कि 11 साल पुराना रिश्ता इन 4 दिनों में डगमगाने लगा है।
इसलिए आए थे शो में
अगर बात की जाए दोनों के शो में आने की तो हर किसी के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि अगर इनका रिश्ता इतना पुराना है तो यह शो में क्यों आए हैं। दरअसल गार्गी नंदी एक फेमस और सक्सेसफुल मॉडल हैं और आए दिन शो पर रहती हैं। और वह अपने बिजी शेड्यूल के कारण अपने बॉयफ्रेंड को टाइम नही दे पातीं जिससे रौनक को उनसे काफी शिकायतें भी रहती हैं। साथ ही आपको बता दें, कि रौनक गुप्ता को अपनी गर्लफ्रेंड गार्गी का किसी और मेल फ्रेंड से बात करना नहीं पसंद जिसके चलते वह दोनों इस शो में अपने रिलेशनशिप को और स्ट्रोंग बनाने आए हैं।