Temptation Island: शो में नेहा आनंद का दिल टूटने पर करण कुंद्रा ने किया सपोर्ट, एडवाइस देते हुए कहा "दुख हुआ....
टेम्पटेशन आइलैंड शो में अपना कनेक्शन ढूंढ रही नेहा दिनेश आनंद का दिल अर्जुन ने तोड़ दिया है जिससे वह काफी उदास थीं पर एक्ट्रेस को समझाने के लिए खुद शो होस्ट करण कुंद्रा सामने आए और उन्हें एडवाइस देते दिखे।
Updated : December 06, 2023 05:14 PM ISTटेम्पटेशन आइलैंड शो में अपना कनेक्शन ढूंढ रही नेहा दिनेश आनंद का दिल अर्जुन ने तोड़ दिया है जिससे वह काफी उदास थीं पर एक्ट्रेस को समझाने के लिए खुद शो होस्ट करण कुंद्रा सामने आए और उन्हें एडवाइस देते दिखे।
OTT प्लेटफॉर्म का जाना-माना शो टेम्पटेशन आइलैंड इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि शो में कपल्स के बदलते रिश्ते और उनके बनाए गए नए कनेक्शंस से अलग होने का उनका इमोशन इस शो को और भी मज़ेदार बना रहा है। दरअसल शो के 4 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अब केवल 2 हफ्ते ही बचे हैं जिसके कारण शो में कपल्स अपने नए कनेक्शन से अलग होने और उनसे बिछड़ने पर काफी इमोशनल हो रहे हैं। जो फैंस को कभी रोमांटिक लगता है तो कभी मेलोड्रामा। यहीं बॉयज विला में एक ऐसा कंटेस्टेंट है जिसके एक नहीं दो-दो कनेक्शन हैं और वो हैं चेष्ठा के बॉयफ्रेंड अर्जुन जो नेहा आनंद और नवीशा दोनों को अपना प्यार बताते हैं। लेकिन बीते एपिसोड में उनका यह दोगला चेहरा सबके सामने आ चुका है कि वह किसी की तरफ लॉयल नहीं हैं। यहीं इस सबका सबसे ज्यादा असर नेहा आनंद पर दिखा जिससे उनका दिल बुरी तरह टूट गया है।
अर्जुन ने नेहा को दिया धोखा
टेम्पटेशन आइलैंड में कई ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो अभी तक अपना कनेक्शन नहीं बना पाए हैं लेकिन अर्जुन पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने एक नहीं दो-दो लड़कियों के साथ अपना कनेक्शन बना लिया है। लेकिन अब इस ट्रायंगल में वह खुद ही फंस चुके हैं क्योंकि पहले वो नवीशा को यह जाता रहे थे कि हमारा कुछ नहीं हो सकता और अब वह नेहा को भी सेम चीज़ बोल रहे हैं जिससे हर कोई उनकी गेम को समझ गया है और नेहा आनंद को समझाता दिखा कि वो तुम्हारे लिए है ही नहीं। लेकिन एक्ट्रेस पर इसका काफी इफेक्ट हुआ जिससे वो काफी उदास हो गईं और अकेले में रोटी नज़र आईं।
करण ने दी नेहा को एडवाइस
अब इस सब के बीच शो होस्ट करण कुंद्रा भी आ चुके हैं जिसमें वह बॉयज विला में आए और नेहा को समझाते दिखे कि "आप क्यों किसी और को इन सब चीजों के लिए ब्लेम कर रही हो यह तो नॉर्मल है और इस शो में यह तो होना ही था तो आपको क्यों बुरा लग रहा है। बल्कि मैं तो आपको यह एडवाइस दूंगा कि इसे अपनी लाइफ की एक सीख समझो और आगे बढ़ो। अगर यह बात आपने हमेशा याद रखी तो आप अपनी लाइफ में बहुत आगे जाओगी।