भोपाल गैस त्रासदी पर बनी वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ में ऐसे तैयार किया गया था सबसे बुरी रात का सीन, पहले बनने वाली थी फिल्म
द रेलवे मैन पर पहले फिल्म बनाने वाले थे मेकर्स, इस वजह से बनानी बड़ी 4 एपिसोड की सीरीज
Updated : February 26, 2024 02:25 PM ISTद रेलवे मैन पर पहले फिल्म बनाने वाले थे मेकर्स, इस वजह से बनानी बड़ी 4 एपिसोड की सीरीज
पिछले साल नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज द रेलवे मैन सफलता के नए रिकॉर्ड बना दिए। 1984 में भोपाल में हुई सबसे बड़ी गैस त्रासदी पर बनी ये सीरीज आंखे खोल देती है। फिल्म में गैस से तड़पते, बिलखते और मरते हुए लोगों को देख कर आपकी आत्मा भी रो पड़ेगी। लेकिन क्या आप आप जानते हैं इस सीरीज को बनाते वक्त मेकर्स के पास लिखित दस्तावेज के अलावा को बड़ा वीडियो या तस्वीर नहीं थी जिससे उस हादसे को समझा जा सके। ऐसे में नए डायरेक्टर शिव रवैल ने भोपाल में जिस रात गैस लीक हुई उस सीन को लिखित दस्तावेजों और लोगों के इंटरव्यू के आधार पर तैयार किया।
इस बारे में डायरेक्टर शिव रवैल कहते हैं, “जब हम रिसर्च कर रहे थे तो हमें एहसास हुआ कि रात की कोई इमेज या फुटेज नहीं है। इसलिए, हर चीज़ को हमें फिर से बनाना पड़ा। हमें इसे आपके लिए विश्वसनीय बनाना होगा। इसलिए, दुनिया को ऐसा दिखना चाहिए जैसे वह उस रात की बात हो। सबसे पहले, हमने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी, जो 130-140 पेज की थी। तब हम ऐसे थे जैसे अगर हमें एक फीचर फिल्म बनानी है, तो हमें बहुत सारे तत्वों को हटाना होगा!
आगे डायरेक्टर बताया जब इतनी लंबी स्क्रिप्ट से उन्हें एक फिल्म का रूप देने के लिए सीन पसंद के सीन के काटने पड़ रहे थे। ऐसे में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने स्ट्रीमिंग की दुनिया में कदम रखने का सुझाव दिया। और द रेलवे मैन में ज्यादा सीन काटे एक शानदार सीरीज तैयार की गई जिसने एक बड़ी छाप छोड़ दी। भोपाल गैस त्रासदी पर बनी इस वेब सीरीज में आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान, जूही चावला और मंदिरा बेदी जैसे कई कलाकार शामिल थे। सब अपने रोल में एकदम शै बैठे।