'द रेलवे मैन' टीजर: आर माधवन, केके मेनन को देखकर खड़े हुए रोंगटे, बाबिल-दिव्येंदु भी गजब
द रेलवे मैन का टीजर देखकर खड़े हुए रोंगटे, नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स पहली बार मिलकर इस दिन ला रहे हैं ये धांसू वेब सीरीज
Updated : October 28, 2023 12:00 PM ISTद रेलवे मैन का टीजर देखकर खड़े हुए रोंगटे, नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स पहली बार मिलकर इस दिन ला रहे हैं ये धांसू वेब सीरीज
पहली बार नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म्स मिलकर एक जबरदस्त वेब सीरीज ला रहे हैं जो कि साल 1984 में हुए हादसे पर आधारित है। इसमें रेलवे और उसके कर्मचारियों का एंगल दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हजारों जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा दी थी। एक दिन पहले ही इस वेब सीरीज की रिलीज डेट सामने आई और इसका टीजर जारी किया गया है जिसे देखकर अभी से इस वेब सीरीज का इंतजार नहीं हो रहा है।
टीजर की शुरुआत ही फैक्ट्री में गैस लीक होने से शुरू होती है। आर माधवन ये खबर सीधा स्टेशन मास्टर यानी केके मेनन को पहुंचाते दिख रहे हैं। सबके चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा है। इसके बाद दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान के कैरेक्टर्स की झलक भी दिखाई गई है। हर किसी के अंदर मौत के मंजर डर साफ देखा जा सकता है।
इस टीजर पर दर्शकों के काफी रिएक्शन्स देखने को मिले हैं। एक शख्स ने लिखा, ''टीजर ने पहले ही रोंगटे खड़े कर दिए हैं, क्या कमाल की कास्ट है।'' एक और ने लिखा, ''बाबिल जब अपना डायलॉग बोलता है तो ये इरफान सर की आवाज लगती है।'' इसी तरह एक और शख्स ने कमेंट में लिखा, ''एक ही मूवी में चार लीजेंड।''
'द रेलवे मैन' को शिव रवेल ने डायरेक्ट किया है। शिव की ये डेब्यू वेब सीरीज है। इससे पहले वो धूम 3 और फैन में असिस्टेंट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। वहीं ये 4 एपिसोड की वेब सीरीज अगले महीने 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फिल्म की कास्ट की बात करें तो आर माधवन को पिछली बार फिल्म रॉकेट्री में देखा गया था। जबकि मेनन पहले भी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। उनकी वेब सीरीज स्पेशल ओप्स ने काफी लोकप्रिय हुई थी। बाकी दिव्येंदु और बाबिल भी धमाकेदार परफोर्मेंस दिखाने के लिए तैयार हैं ही।