उर्फी जावेद के पीछे पड़े पैपराजी, एक्ट्रेस ने कहा -अब क्या घर तक आओगे... वीडियो
अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है जहां वो गाड़ी में बैठते हुए पैपराजी से बात करती देखी जा सकती हैं। उर्फी जैसे ही गाड़ी में बैठी पीछे पैपराजी का कैमरा भी उन्हें फॉलो करते हुए गाड़ी के अंदर तक चला गया। यहां एक्ट्रेस चिल्ला कर बोली ‘अब क्या घर तक आओगे’।
Updated : July 29, 2022 10:03 AM ISTअब उनका एक नया वीडियो सामने आया है जहां वो गाड़ी में बैठते हुए पैपराजी से बात करती देखी जा सकती हैं। उर्फी जैसे ही गाड़ी में बैठी पीछे पैपराजी का कैमरा भी उन्हें फॉलो करते हुए गाड़ी के अंदर तक चला गया। यहां एक्ट्रेस चिल्ला कर बोली ‘अब क्या घर तक आओगे’।
उर्फी जावेद अब सोशल मीडिया पर बड़ा नाम है। एक्ट्रेस अक्सर अतरंगी आउटफिट में स्पॉट की जाती हैं। इन्हीं ड्रेसेज के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि उन्हें दुनिया की परवाह नहीं है। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है जहां वो गाड़ी में बैठते हुए पैपराजी से बात करती देखी जा सकती हैं। उर्फी जैसे ही गाड़ी में बैठी पीछे पैपराजी का कैमरा भी उन्हें फॉलो करते हुए गाड़ी के अंदर तक चला गया। यहां एक्ट्रेस चिल्ला कर बोली ‘अब क्या घर तक आओगे’। वहीं अगले ही पल उन्होंने गाड़ी के विंडो से अपने आप को बाहर निकाला और बेवजह हंसती नज़र आई। अब सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस हरकत को ओवरएक्टिंग बता रहे हैं।
उर्फी हंसी में चिल्लाती हैं ‘क्या करूं मैं, पैपराजी उन्हें विंडों से बाहर आ कर पोज़ देने की सलाह देते हैं। यहां एक्ट्रेस अपनी सहेलियों के साथ गाड़ी में बैठ चली जाती हैं। अब ये वीडियो देख कर आप ही बताइए ये ओवरएक्टिंग थी या कुछ और-
उर्फी अपने अलग फैशन के लिए जानी जाती हैं और अक्सर ट्रोल भी हो जाती हैं। बीती शाम उन्हें बिकिनी स्टाइल ड्रेस में मुंबई की सड़कों पर देखा गया था। अपने इस लुक के लिए एक्ट्रेस बुरी तरह से ट्रोल हुई। कुछ ने लिखा उन्हें कुछ ढंग का पहना चाहिए था। वहीं कुछ ने लिखा कि वो फैशन के नाम पर धब्बा हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ये पहले ही साफ़ कर चुकी हैं कि उन्हें आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता है। वो अपने मन के हिसाब से कपड़े पहनती हैं। वैसे हाल में विदेशी डिज़ाइनर हैरिस ने उर्फी की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने सुंदर ड्रेस पहनी थी। वहीं कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह ने एक्ट्रेस को फैशन आइकॉन बताया। डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता भी उर्फी की तारीफ कर चुकी हैं।