उर्फी जावेद ने जैकेट से ढका मुंह और सिर, लेकिन खुला रह गया बदन
उर्फी जावेद ने फिर दिखाए अपने रंग, जैकेट पहनकर भी हैं टॉपलेस
Updated : October 20, 2023 05:26 PM ISTउर्फी जावेद ने फिर दिखाए अपने रंग, जैकेट पहनकर भी हैं टॉपलेस
उर्फी जावेद का जलवा हमेशा ही बरकरार रहता है। उनका जैसा फैशन कोई दूर दूर तक नहीं करता है और ना ही किसी में ऐसा करने की हिम्मत है। बिग बॉस ओटीटी के बाद से लगातार एक्ट्रेस अपने फैशन को लेकर चर्चा मे रही हैं। एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा। एक्ट्रेस ने एक ब्राउन कलर की जैकेट तो पहनी है लेकिन नीचे से उनका बदन खुला ही है।
एक्ट्रेस की ब्राउन लेदर जैकेट से उनका मुंह ढक गया है लेकिन फिर भी वो टॉपलेस हैं और एक हाथ से अपना बदन छिपाया है। उर्फी ने कैप्शन में लिखा है, ''पहचानो कौन?'' एक्ट्रेस का ये हॉट अवतार अब सोशल मीडिया पर हर तरफ छा गया है और ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि एक्ट्रेस अपने इस लुक के लिए काफी ट्रोल भी हो रही हैं।
उर्फी वैसे हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई हैं। वो गेस्ट बनकर घर में गई थीं। उन्होंने यहां भी एंट्री के लिए काफी अलग सा लुक बनाया था। इन दिनों उन्होंने बाल तो पिंक करा ही रखे हैं। इसके अलावा उन्होंने एक स्लिट लेदर लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी। और ऊपर उन्होंने नट बोल्ट वाला ब्रालेट पहना था। उनसे कोई सीधे गले भी नहीं मिल सकता था।
घर में जाते ही उन्होंने सबसे मुलाकात की लेकिन उन्होंने घर में जाने से पहले मनीषा रानी को खुलकर सपोर्ट किया था। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में मनीषा की तारीफ की थी।
उर्फी का फैशन तो एक तरफ जारी है, वहीं अब उन्हें फिल्म में भी काम मिला है। एक्ट्रेस एकता कपूर की फिल्म लव, सेक्स और धोखा में नजर आएंगी। इस फिल्म में निमृत कौर आहलूवालिया भी नजर आएंगी। हालांकि अभी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है।