Panchayat season 3: अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पंचायत 3' की रिलीज में क्यों हो रही है देरी?
सचिव जी और प्रधान जी की जोड़ी कब दिखेगी, पंचायत 3 में इसलिए हो रही है देरी?
Updated : January 17, 2024 11:08 AM ISTसचिव जी और प्रधान जी की जोड़ी कब दिखेगी, पंचायत 3 में इसलिए हो रही है देरी?
अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत 3' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में सचिव जी और प्रधान जी की बॉन्डिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं सचिव जी की लव स्टोरी भी तो बाकी है। सचिव जी के ट्रांसफर का तो लेटर आ गया लेकिन वो जाएंगे या नहीं। वहीं बनराकस अब क्या नए दांव पेंच करेगा। ये सब पंचायत सीजन 3 में देखना को मिलेगा। लेकिन सीरीज आएगी कब? फिलहाल तो इसमें देरी हो रही है और ये मेकर्स ने खुद की है।
अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचायत सीजन 3 इसी महीने 15 जनवरी को रिलीज होने वाला था लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि इसके कई कारण थे। इस महीने पोंगल, संक्रात और गणतंत्र दिवस जैसे कुछ मौके हैं जिसमें लोग बिजी रह सकते थे। वहीं मेकर्स को इससे भी ज्यादा चिंता इस बात की थी कि इस महीने बड़ी थिएटर्स की मूवी और बड़ी ओटीटी रिलीज हो रही हैं और पंचायत 3 वाले नहीं चाहते कि इन सबके बीच में उनकी सीरीज कही खो जाए।
अब जैसे थिएटर पर बड़ी फिल्म ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर है। ये 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके अलावा 19 जनवरी को रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स भी है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय लीड रोल मे हैं।
पंचायत का पहला सीजन अप्रैल, 2020 में हुआ था। वहीं दूसरा सीजन मई, 2022 में हुआ था। अब बस तीसरे सीजन के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैजल मलिक, सानविका और अशोक पाठक जैसे एक्टर्स अहम रोल मे हैं। इन सभी का किरदार लोगों को काफी पसंद आता है। एक एक किरदार इस सीरीज में अपनी एक अलग ही भूमिका रखता है। देखना होगा कि मेकर्स अब कौन सी डेट इस सीरीज के लिए डिसाइड करते हैं।