आमिर एक्स वाइफ संजीदा शेख के लिए चाहते हैं नया पार्टनर, बेटी से न मिलने देने का लगाया आरोप

बेटी के आते ही ये जोड़ी टूट गई। कुछ समय पहले तक आमिर अक्सर बेटी आयरा से मुलाकात की फ़ोटोज़ और वीडियोस शेयर करते थे। लेकिन पीछले कुछ समय से वो आयरा के साथ नज़र नहीं आये। अब आमिर ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है।

Updated : August 29, 2022 03:18 PM IST