अब्दू रोजिक ने मनीषा रानी के किस पर दिया रिएक्शन बोले, 'वो जबरदस्ती...'
अब्दू रोजिक ने मनीषा रानी के जबरदस्ती किए गए किस पर खोला मुंह और कह दी ये बात
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTअब्दू रोजिक ने मनीषा रानी के जबरदस्ती किए गए किस पर खोला मुंह और कह दी ये बात
अब्दू रोजिक ने हाल ही में इंडिया में अपना एक और गाना बारिश लॉन्च किया है। मानसून को देखते हुए उन्होंने ये गाना रिलीज किया है। गाना लॉन्च करने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी गई थी जिसमें उनके मंडली के दोस्त शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान भी पहुंचे थे। इस मौके पर अब्दू रोजिक से उनके बिग बॉस ओटीटी 2 के एक्सपीरियंस और किस के बारे में पूछा गया जो मनीषा रानी ने जबरदस्ती किया था।
इस परअब्दू ने खुलकर कहा, ''वो जबरदस्ती का किस था।" उर्फी जावेद भी इस पर पहले आपत्ति जता चुकी हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना को जानकर शिव ठाकरे थोड़ा हैरान थे क्योंकि वो यहां नहीं थे और खतरों के खिलाड़ी 13 का शूट करके हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटे हैं। किसी ने अब्दू से आगे पूछा कि क्या ये हैरासमेंट जैसा था लेकिन तभी शिव बीच में कूद पड़ते हैं और बोलते हैं कि मामले को ज्यादा बढ़ाया जा रहा है और अब्दू भी अपने अंदाज में बोल पड़ते हैं, ''यू आर वैरी चालाक ब्रो।''
Find me a goofier trio than this.
— Kalamwala (@kalamwalainsaan) July 7, 2023
100 secs of fun & laughter to start your day🙂#ShivThakare #ShivSum #Shibdu#WeWatchKKK13forShiv pic.twitter.com/tij2ogUGE3
क्या था मामला?
अब्दू रोजिक जब गेस्ट बनकर बिग बॉस ओटीटी 2 में गए थे तब वहां से निकलते वक्त बिग बॉस ने अब्दू को एक चांस दिया था कि वो घर में अपने गाने के साथ किन्ही चार सदस्यों के साथ रील बना सकते हैं। उन्होंने जैद हदीद, मनीषा रानी, अविनाश सचदेव और जिया शंकर को चुना था। मनीषा रानी और अब्दू जकूसी में रील बनाते हैं। वहीं पर मनीषा अब्दू को गालों पर किस करने लगती हैं और उनसे भी कहती हैं कि वो भी किस करें। बार बार किस करने से अब्दू इरीटेट हो जाते हैं।
अब्दू हाल ही खतरों के खिलाड़ी 13 में भी गए थे और वहां शूट करके आए हैं। रोहित शेट्टी के शो में अब्दू रोजिक भी एंटरटेनमेंट का पूरा तड़का लगाते नजर आएंगे।