Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से निकाले गए शहजादा धामी को कुछ ही दिनों में मिला काम, इस बड़े शो में आयेंगे नज़र
शहजादा धामी के हाथ लगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बड़ा शो, खुल गई किस्मत
Updated : March 26, 2024 07:04 PM ISTशहजादा धामी के हाथ लगा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बड़ा शो, खुल गई किस्मत
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अरमान का किरदार निभाने वाले शहजादा धामी को प्रोड्यूसर राजन शाही ने रातों-रात से शो से बाहर कर दिया था। इसके पीछे का कारण पूरी तरह से साफ नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है एक्टर के बुरे बर्ताव और को-एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे से अफेयर की वजह से शो से बाहर कर दिया था। लेकिन अब ताजा खबरों की माने तो एक्टर के साथ कलर्स टीवी का एक बड़ा प्रोजेक्ट लग गया है।
शहजादा धामी स्टारप्लस के टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए ट्रैक में अरमान का किरदार निभा रहे थे। अभिरा और प्रतीक्षा के किरदार संग एक्टर की जोड़ी को पसंद किया जा रहा था। लेकिन बताया गया कि एक्टर अपने बर्ताव से क्रू मेंबर को परेशान कर रहे थे। एक्टर के बुरे बर्ताव की वजह से सेट पर सभी परेशान थे। साथ ही प्रतीक्षा भी शहजादा के साथ अपने करीबी रिश्ते की वजह से शूटिंग पर ध्यान नहीं दे रही थी। यही कारण देते हुए प्रोड्यूसर राजन शाही सेट पर पहुंचे और दोनों एक्टर्स को रातों-रात बाहर कर दिया। अब शहजादा के हाथों कलर्स टीवी का शो लगा है जिसके बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है।
हाल में ऐसी भी ख़बरें आई थीं कि शहजादा धामी से जुड़े इस विवाद की वजह से उन्हें बिग बॉस के नए सीजन में एंट्री मिल जाएगी। लेकिन फ़िलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि, शो के मेकर्स के साथ हुए विवाद पर दोनों ही एक्टर ने अपनी चुप्पी साधी हुई है। किसी ने भी सामने आ कर खुल कर अपना पक्ष नहीं रखा।
बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले करीब 15 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। हाल में शो की नई पीढ़ी की पहचान करवाई गई थी। कहानी आगे ही बढ़ रही थी कि दो लीड एक्टर्स को शो से बाहर कर दिया गया। अब मेकर्स को दोनों एक्टर्स की रिप्लेसमेंट मिल गई है। कहानी में आगे नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।।