अली गोनी को लगा सोनाली फोगाट की मौत का सदमा, वीडियो शेयर कर कहा- अभी तो दो दिन पहले...
बीजेपी नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। इस पर दुख जताते हुए अली गोनी ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएगी।
Updated : August 23, 2022 08:52 PM ISTबीजेपी नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। इस पर दुख जताते हुए अली गोनी ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएगी।
बिग बॉस 14 के जरिए लोगों के बीच फेमस होने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया है। उनके अचानक से ऐसे दुनिया से चलने जाने की वजह से उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स काफी हैरान हैं। इस लिस्ट में एक्टर अली गोनी का नाम शामिल है। उन्होंने सोनाली को याद करते हुए एक नोट लिखा है। उन्होंने ये भी बताया दो दिन पहले ही उनकी सोनाली से बात हुई थी। उनके अचानक से गुजर जाने के बाद एक्टर को गहरा सदमा लगा है।
अली गोनी ने सोनाली की यादों से जुड़ा एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सोनाली की बिग बॉस के घर से जुड़ी यादों को अली ने शेयर किया है। वीडियो में अली और सोनाली दोनों डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अली ने सोनाली को याद करते हुए लिखा, "समझ नहीं आ रहा क्या बोलूं, आपने दो दिन पहले ही तो मुझे मैसेज किया था, और मुझे ढेर सारी दुआएं भी दी थीं। आपने मेरे हालिया रिलीज गाने की तारीफ की थी, और पूछा था कि क्या आपके साथ भी मैं ऐसा कोई म्यूजिक वीडियो करूंगा, तू मैंने वादा किया था लेकिन मैं माफी मांगता हूं सोनाली जी वो वादा अब अधूरा रह गया। आप हमेशा याद आएंगी. भगवान आपकी आत्मा को जन्नत नसीब करें।"
सोनाली को लेकर ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि वो अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा गई थीं। अपनी मौत से कुछ घंटे पहले सोनाली फोगाट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। अपने आखिरी वीडियो में सोनाली गुलाबी पगड़ी पहने हुए दिखाई दी थी। उन्होंने बॉलीवुड के पुराने गाने रुख से जरा नकाब हटा दो पर रील बनाई थी और गजब के एक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दी थी। इस वीडियो में सोनाली दौड़ती हुई नजर आ रही थीं। इतना ही नहीं सोनाली ने कुछ वक्त पहले अपनी कई तस्वीरें सेल्फी लेते हुए फैंस के बीच शेयर की थी। ऐसे में उनके अचानक से इस दुनिया से चले जाना फैंस के लिए काफी हैरानी वाली बात रही।