Animal: फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग में दिखी आलिया भट्ट और नीतू कपूर की स्पेशल बॉन्डिंग, फैंस बोले 'टू ब्यूटीस इन ए फ्रेम'
सास बहू आलिया और नीतू का भी स्पेशल बॉन्ड सबके सामने आया। दोनों एक दूसरे के बाहों में बाहें डालें नजर आई साथ ही में हंसते हुए कुछ बातें भी करते हुए दिखाई दी
Updated : December 01, 2023 07:44 PM ISTसास बहू आलिया और नीतू का भी स्पेशल बॉन्ड सबके सामने आया। दोनों एक दूसरे के बाहों में बाहें डालें नजर आई साथ ही में हंसते हुए कुछ बातें भी करते हुए दिखाई दी
रणबीर कपूर अपनी पूरी फैमिली के साथ अपनी फिल्म एनिमल स्क्रीनिंग पर स्पॉट किए गए। जहां पर रणबीर कपूर का उनकी मां के साथ स्पेशल बॉन्ड दिखाई दिया। रणबीर अपनी मां नीतू कपूर के हाथों में हाथ डालकर चलते हुए दिखाई दिए। साथ ही में सास बहू का भी स्पेशल बॉन्ड सबके सामने आया। दोनों एक दूसरे के बाहों में बाहें डालें नजर आई साथ ही में हंसते हुए कुछ बातें भी करते हुए दिखाई दी। एनिमल की स्क्रीनिंग के मौके पर नीतू कपूर, आलिया भट्ट के साथ उनके सास सोनी राजदान भी दिखाई दी। साथ में डायरेक्ट भूषण कुमार 90's के विलेन प्रेम चोपड़ा भी दिखाई दिए। जिसका रणबीर कपूर ने काफी ज्यादा वार्म वेलकम किया।
इस मौके पर आलिया भट्ट ने व्हाइट कलर का एनिमल लुक वाला टी-शर्ट पहना हुआ था। जिसमें रणबीर कपूर का पिक्चर बना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक ब्लेजर और ब्लैक ट्राउजर कैरी किया हुआ था साथ में उन्होंने ब्लैक कलर का एक हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था। वही नीतू कपूर भी ब्लैक कलर के टॉप और ट्राउजर में नजर आई साथ में उन्होंने क्रीम कलर का एक ब्लेजर कैरी किया हुआ था। जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत दिख रही थी।
आपको बता दें कि एनिमल 1 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। जिसका फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और मेर्कस के साथ - साथ रणबीर के सभी चाहने वालों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म के मेर्कस फिल्म को हिट बनाने में कोई भी कसर नहीं बाकी रखी है। उन्होंने इस फिल्म को दुबई के बुर्ज खलीफा से लेकर इंडिया के सभी फेमस सिटीज में प्रमोशन किया। जिसके चलते कयास लगाया जा रहा है कि यह फिल्म रणबीर कपूर की अब तक की सबसे हिट फिल्मों में से एक रहेगी। यह फिल्म इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर बॉबी देओल रश्मिका मंडाना भी नजर आएंगी।