Anupamaa: समर की मौत के बाद बाल की खाल निकालता नजर आया अनुज, कर दी डिंपल की भी नींद हराम
सीरियल अनुपमा के सेट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुज मस्ती के मूड में नजर आ रहा है।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTसीरियल अनुपमा के सेट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुज मस्ती के मूड में नजर आ रहा है।

सीरियल 'अनुपमा' में इस समय मातम मनाया जा रहा है। भरी जवानी में डिंपल ने अपने पति को खो दिया है। वहीं अनुपमा भी अपने बेटे को मौत के बाद बहुत मिस कर रही है। परिवार के लोग अब भी ये बात पचा नहीं पा रहे हैं कि समर की मौत हो गई है। यही वजह है जो सीरियल 'अनुपमा' के पूरे एपिसोड में सिर्फ रोना धोना देखने को मिल रहा है। हालांकि असल जिंदगी में सीरियल 'अनुपमा' के सितारे अब भी जमकर मस्ती करते हैं। असल जिंदगी में सीरियल 'अनुपमा' के सितारे एक दूसरे का खून पीना नहीं भूलते।
सोशल मीडिया पर सीरियल 'अनुपमा' के सेट की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में सीरियल 'अनुपमा' स्टार गौरव खन्ना रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो समर की मौत के सीक्वेंस के दौरान बनाया गया है जहां पर डिंपल और अनुपमा परिवार के साथ समर की मौत का मातम मनाती हैं। इस दौरान अनुपमा और डिंपल ने जमकर रोना धोना मचाया।
वीडियो में रोना धोना खत्म करके डिंपल आराम फरमाती नजर आ रही है। जैसे ही डिंपल सोई वैसे ही अनुज को खुराफात सूझ गई। वीडियो में अनुज रिपोर्टर बनकर सो रही डिंपल से अजीब अजीब सवाल पूछ रहा है। वीडियो में अनुज पूछ रहा है कि समर की मौत के बाद अब डिंपल का क्या होगा। इतना ही नहीं अनुज ने तो ये भी पूछ डाला कि समर की मौत के बाद अब डिंपल क्या करेगी।
जब सो रही डिंपल ने कोई जवाब नहीं दिया तो अनुज ने कैमरा बंद करने में ही भलाई समझी। इस दौरान अनुज ने बताया कि उसके साथ तोषू भी इन सवालों के जवाब जानना चाहता है। गौरव खन्ना ने इस वीडियो ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। लोग कह रहे हैं कि ये वीडियो देखकर अनुपमा अनुज को तलाक दे देगी। वहीं कुछ लोग को अनुज का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।