Anupamaa: पुरुष प्रधान समाज में पति के घर को लात मारने वाली अनुपमा को ट्रोल करने निकले हेटर्स, याद दिलाई मां की सीख
अनुपमा जल्द ही अपने ससुराल को छोड़कर अमेरिका रवाना होने वाली है। ऐसे में लोगों ने अभी से अनुपमा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTअनुपमा जल्द ही अपने ससुराल को छोड़कर अमेरिका रवाना होने वाली है। ऐसे में लोगों ने अभी से अनुपमा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा कुछ ऐसा करने जा रही है जिसके बारे में सोचकर भी औरतों को डर लगता है। भारत जैसे देश में घरों पर आदमियों का राज चलता है। आदमी अपने हिसाब से पूरे घर को चलाते हैं। वहीं औरतें अपने घर के कामकाज में दबकर रह जाती हैं। अपने परिवार के आगे अक्सर औरतें अपने सपनों को कुर्बान कर देती हैं। यही वजह है जो सीरियल 'अनुपमा' में हर बार औरतों के हक के बारे में बात की जाती है। सीरियल 'अनुपमा' की मेन लीड अनुपमा ने अपनी जिंदगी तबाह होने के बाद भी अपने सपनों को हासिल कर लिया है।
अब अनुपमा अपनी जिंदगी के आखिरी मकसद को पूरा करने जा रही है। जल्द ही अनुपमा डांसर बनने के लिए अमेरिका का उड़ान भरने वाली है। अपने परिवार की जिम्मेदारी और प्रेग्नेंसी के चलते सालों पहले अनुपमा अमेरिका नहीं जा पाई थी। ऐसे में अनुपमा बुढ़ापे में अपने सपने को साकार करने वाली है। समर की शादी होते ही अनुपमा अमेरिका भाग जाएगी। इस बार तो अनुज और शाह परिवार भी अनुपमा को सपोर्ट कर रहा है।
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की अनुपमा हेटर्स के निशाने पर आ गई है। लोग अनुपमा और उसके परिवार को याद दिला रहे हैं कि परिवार को छोड़कर जाना समझदारी का काम नहीं है। सोशल मीडिया पर अनुपमा को लेकर एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में लिखा गया है, तो अनुपमा को बचपन में उसकी मां ने बताया है कि वो जिस घर में रह रही है वो उसका अपना घर नहीं है और न ही वो उसका ससुराल है।
When we find it hard to relate to #Anupamaa, you did it just with your
— 𝙽𝚒𝚗𝚓 💬 (@OneHappyInsaan) June 4, 2023
"For her it was life" & "she says no to easy ppl"
A must read thread from the most peace loving, creative & mature bubstar!
Kudos Shrish❤️ https://t.co/FB3U9ohZ80
Beautiful thread!
— ShyRabbit (@ShyRabbit12) June 4, 2023
Kudos Shrishty ❤️#Anupamaa https://t.co/OBrXgPSVkW
What a simple, straightforward and accurate description of Anu's journey, an honest summary of " the story so far" . Nothing here is conjecture and everything is based on the facts presented in the show. Kudos Shrishty. Onward and upward, Anuj Ki #Anupamaa ! https://t.co/g83oNraJsH
— Radha Kothandaraman (@RK_reflections) June 4, 2023
" But does that means she hates Anuj? Or is she is a bad person?? The ans is a big no. "
— 💔 ~ ❤🩹 ~ ❤ soon! (@maanxblessings) June 4, 2023
Here lies the reason I can never ever dislike or hate Anu. She has done mistakes (everyone does), but lately trying to figure out and taking baby steps since NY.
Shrish🫀🫂🙌🧿#Anupamaa https://t.co/sUouxM4tGx
यानी कि साफ है कि अनुपमा को हर हालत में अपने ससुराल में ही रहना होगा। जो भी ख्वाहिश पूरी करनी है वो अपनी ससुराल में ही पूरी करनी होगी। ये ट्वीट सामने आते ही अनुपमा के फैंस का खून खौल गया है। लोगों ने इस ट्वीट पर कमेंट करना शुरू कर दिया है। लोग याद दिला रहे हैं कि अब जमाना बदल रहा है। अब औरत को रहने के लिए और अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए नौकरी की जरूरत है ससुराल की नहीं...।