Anupamaa: अनुज से लाख गुणा अच्छे हैं रुपाली गांगुली के पति आश्विन वर्मा, ये हैं पांच बड़ी खासियत जो हर पति में होनी चाहिए
सीरियल अनुपमा के अंदर रुपाली गांगुली लीड रोल निभाती हुई दिखाई दे रही है। रुपाली के हर कदम पर उनका साथ उनके पति अश्विन के वर्मा ने जानिए किस तरह से दिया है।
Updated : February 16, 2024 06:23 PM ISTसीरियल अनुपमा के अंदर रुपाली गांगुली लीड रोल निभाती हुई दिखाई दे रही है। रुपाली के हर कदम पर उनका साथ उनके पति अश्विन के वर्मा ने जानिए किस तरह से दिया है।
सीरियल अनुपमा इस वक्त लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सीरियल की कहानी हर दिन दिलचस्पी बढ़ाने का काम कर रही है। सीरियल के अंदर अनुपमा का रोल रुपाली गांगुली कमाल का निभाती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, गौरव खन्ना अपने किरदार अनुज कपाड़िया को शानदार तरीके से अदा कर रहे हैं। वैसे रुपाली गांगुली अपने काम में इसीलिए भी बेस्ट कर पाती है क्योंकि उनके रियल लाइफ पति अश्विन के वर्मा उनका पूरा साथ देते हैं। ऐसे में हम आपको ये बताएंगे कि रुपाली गांगुली के पति अश्विन के वर्मा उनके रील लाइफ हसबैंड अनुज कपाड़िया से कितने बेहतर हैं।
1. करियर को करते हैं सपोर्ट
एक्टिंग की दुनिया की बात करें तो बहुत कम ऐसे पति हमें देखने को मिले हैं, जोकि खुद से ज्यादा अपनी पत्नी के सपनों को महत्व देते हैं। इस चीज में रुपाली गांगुली के पति अश्विन एकदम परफेक्ट है। रुपाली गांगुली अपने करियर पर फोक्स कर सकें। इसीलिए वो घर की जिम्मेदारी संभालते हैं।
2. किसी भी बात की नहीं है जलन
रुपाली गांगुली अपने को-स्टार गौरव खन्ना के साथ सीरियल के अंदर कई रोमांटिक सीन्स कर चुकी है। इस चीज को लेकर कभी भी रुपाली के पति अश्विन भड़कते हुए नजर नहीं आए हैं। बल्कि वो अपने पत्नी को आगे बढ़ने के लिए हौसला देते हैं।
3. पब्लिकली करते हैं तारीफ
अकसर ये देखा गया है कि जब पत्नी सफलता की बुलंदियों पर होती है तो पति पब्लिकली उनकी बहुत कम तारीफ करते हैं। इस मामले में रुपाली काफी लक्की है। उनके पति अश्विन कई पब्लिक इवेंट्स में अपनी पत्नी की तारीफ कर चुके हैं।
4. हौसला बढ़ाने में है नंबर वन
रुपाली गांगुली के पति अश्विन अगर उन्हें हौसला नहीं देते तो वो सात साल बाद फिर से टीवी पर कमबैक नहीं कर पाती। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
5. हद से ज्यादा प्यार
अश्विन को लेकर इस बात में कोई शक नहीं है कि वो अपनी पत्नी रुपाली से हद से ज्यादा प्यार करते हैं। क्योंकि उनके सोशल मीडिया पर डाले गए पत्नी के लिए पोस्ट से ही इस बात का अंदाज लग जाता है।