Anupamaa: विधवा होते ही डिंपल ने दबाया काव्या का गला, बरखा और डिंपल की दोस्ती में भी पड़ी फूट
सीरियल अनुपमा के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिंपल काव्या और बरखा आपस में लड़ती नजर आ रही हैं।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTसीरियल अनुपमा के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिंपल काव्या और बरखा आपस में लड़ती नजर आ रही हैं।
सीरियल 'अनुपमा' के कुछ एपिसोड्स में काफी कुछ बदल गया है। अनुज की एक गलती की वजह से अनुपमा के बेटे समर की मौत हो गई है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में इस समय अनुपमा और डिंपल के बुरे हाल हो गए हैं। डिंपल और अनुपमा के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में डिंपल चिल्ला चिल्लाकर शाह हाउस में रोती नजर आएगी। डिंपल के अब हाल तो ऐसे हो चुके हैं कि उसने परिवार के लोगों को ही हमला बोलना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं डिंपल ने तो अपनी बेस्टफ्रेंड बरखा से भी दुश्मनी मोल ले ली है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का सबूत तो सीरियल 'अनुपमा' के सेट का एक वीडियो है।
सीरियल 'अनुपमा' के सेट के इस वीडियो में डिंपल गुस्से में काव्या का गला दबाती नजर आ रही है। वीडियो में काव्या बरखा और डिंपल एक साथ डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडयो में शाह परिवार की ये तीनों सदस्य कोई कहे कहता रहे... गाने पर थिरक रही हैं। गाने में डांस करते हुए काव्या ने अपने दुश्मनों को चैलेंज दे डाला। इसी बीच डिंपल बीच में आ गई और उसने काव्या का गला दबाना शुरू कर दिया। ऐसे में बरखा ने आकर काव्या की जान बचाई।
इस वीडियो को शेयर करते हुए मदालसा शर्मा ने लिखा, ऐसा तब होता है जब आप और आपकी बेस्टी दोनों को जमाने से फर्क नहीं पड़ता है। सब कुछ ठीक तो है। निशि सक्सेना ने गेस्ट एपीरियंस देखकर हमारे वीडियो को और भी मजेदार बना दिया। मदालसा शर्मा के इस वीडियो ने कुछ समय में ही सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है। लोग कह रहे हैं कि अनुपमा में डिंपल का दिमाग खराब हो गया है। तभी तो डिंपल अपने ही परिवार की दुश्मन बन गई है। अब अनुपमा के सेट का ये वीडियो वायरल हो रहा है।