अनुज को सौतेले बाप से सीधा मर्डरर बनाकर बुरा फंसे मेकर्स, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है थू-थू
सीरियल अनुपमा में अनुज की वजह से अनुज की मौत होने वाली है। इस खबर के सामने आते ही शो के मेकर्स लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTसीरियल अनुपमा में अनुज की वजह से अनुज की मौत होने वाली है। इस खबर के सामने आते ही शो के मेकर्स लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
सीरियल 'अनुपमा' में जल्द ही कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी वजह से अनुपमा की जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी। इस समय सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अनुज का जन्मदिन मनाया जा रहा है। अनुज के जन्मदिन के दौरान परिवार को पता चलेगा कि मालती उसकी मां है। ये सच बाहर आते ही अनुज अपना आपा खोने वाला है। अनुज इस सच को बर्दाश्त ही नहीं कर पाएगा। ऐसे में अनुज कुछ ऐसा कर बैठेगा जिसकी वजह से अनुपमा की कोख सूनी हो जाएगी। हाल ही में सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स ने इस बात का खुलासा किया है।
सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो में दिखाया गया था कि किस तरह से अनुज की वजह से समर की मौत हो जाएगी। सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो को रिलीज हुए 2 दिन का समय बीत गया है। समय बीतने के बाद भी सीरियल 'अनुपमा' के फैंस इस प्रोमो को पचा नहीं पा रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' के फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि कहानी में जल्द ही समर की मौत होने वाली है।
यही वजह है जो सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो सामने आने के बाद से ही मेकर्स लोगों के निशाने पर हैं। लोग जमकर सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स को जलील कर रहे हैं। फैंस आरोप लगा रहे हैं कि सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स टीआरपी बटोरने के लिए जबरदस्ती समर की मौत करवा रहे हैं। एक यूजर ने सीरियल 'अनुपमा' के प्रोमो के बारे में बात करते हुए लिखा, इन लोगों को कुछ नहीं मिला तो एक और नई नौटंकी शुरू कर दी। ऐसे ही एक एक करके ये पूरे शाह परिवार को मार डालेंगे।
एक दूसरे यूजर ने लिखा, सीरियल 'अनुपमा' एक बकवास शो है जिसमें कुछ भी चलता रहता है। अब समर की मौत होने वाली है। कोई बताएगा कि किस खुशी में समर का किरदार खत्म किया जा रहा है। समर ने तो कुछ किया भी नहीं है।