Anupamaa Spoiler: छोटी अनु की शादी की बात चलाएगी मालती, बनेगी दादी के नाम पर कलंक
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में मालती अनुपमा और उसके परिवार को खूब परेशान करने वाली है।
Updated : December 01, 2023 07:42 AM ISTसीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में मालती अनुपमा और उसके परिवार को खूब परेशान करने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' में जल्द ही लीप आने वाला है। लीप से पहले सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। डिंपल और मालती की वजह से सीरियल 'अनुपमा' में खूब नौटंकी हो रही है। हालांकि इस ड्रामे की वजह से भी सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग बढ़ नहीं पा रही है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, डिंपल और तपिश को सबक सिखाने के बाद वनराज शाह हाउस पहुंच जाता है। अनुज का परिवार वनराज को देखकर खुश हो जाता है। मालती भी वनराज को देखकर चैंन की सांस लेती है।
वहीं अनुपमा बा और बापूजी को अपने घर से विदा करती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नया मोड़ आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वनराज डिंपल और तपिश की शादी को रोकने की कोशिश करेगा। हालांकि अनुपमा के आगे वनराज की एक नहीं चलेगी। वनराज बा और बापूजी को लेकर अपने घर पर आ जाएगा।
बा और बापूजी के जाते ही अनुपमा अपने काम में जुट जाएगी। अनुपमा फैसला करेगी कि वो अब से डिंपल का पूरा ख्याल रखेगी। ये बात जानकर पाखी चिढ़ जाएगी। पाखी अनुज और अनुपमा के सामने छोटी अनु के कान भरेगी। पाखी दावा करेगी कि डिंपल का बच्चा आने के बाद अनुज और अनुपमा बदल जाएंगे। इतना ही नहीं पाखी तो ये तक कह देगी कि अनुज और अनुपमा दादा दादी बनते ही छोटी अनु को अनाथालय छोड़ देंगे। ये बात सुनकर छोटी अनु घबरा जाएगी। वहीं अनुपमा और अनुज दोनों ही पाखी को धमकी देंगे।
अनुपमा ऐलान करेगी कि अगर पाखी नहीं सुधरी तो वो उसे अकेला छोड़ देगी। लाख गाली खाने के बाद भी पाखी नहीं सुधरेगी। मालती इस मौके का पूरा फायदा उठाने वाली है। मालती घर में छोटी अनु की शादी की बात छेड़ने वाली है। मालती की ये हरकत अनुज को बहुत बुरी तरह से चुभने वाली है।