Anupamaa Spoiler: मौत के बाद हर जगह समर को देखेगी अनुपमा, खींचेगी अपने बेटे के कान
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा अपने डर पर काबू करने की कोशिश करेगी। वहीं अनुज भी एक नई आफत में पड़ने वाला है।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTसीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा अपने डर पर काबू करने की कोशिश करेगी। वहीं अनुज भी एक नई आफत में पड़ने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' में इस समय हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। समर की पार्टी उसकी जिंदगी की आखिरी पार्टी बनने वाली है। अनुज की एक गलती समर की जान ले लेगी। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, सोनू पार्टी में एक लड़की को छेड़ता है। ये बात जानकर अनुज का पारा चढ़ जाता है। अनुज गुस्से में सोनू से लड़ना शुरू कर देता है। दूसरी तरफ परिवार की सभी औरतें घर में साथ समय बिताती हैं। इस दौरान मंदिर का दिया गिर जाता है। दिया गिरते ही अनुपमा घबरा जाती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुज सोनू से लड़ना शुरू कर देगा। वनराज अनुज को याद दिलाएगा कि वो समर की पार्टी में आया है। वनराज बार बार सोनू और अनुज को शांत करवाने की कोशिश करेगा। हालांकि अनुज बार बार सोनू से पंगा लेगा। गुस्से में सोनू अनुज पर बंदूक तान देगा। अनुज को बचाने के चक्कर में समर को गोली लग जाएगी।
समर की गोली लगने से मौत हो जाएगी। दूसरी तरफ अनुपमा बा को अपने डर के बारे में बताएगी। अनुपमा परिवार के सभी लोगों को फोन लगाएगी। कोई भी अनुपमा का फोन नहीं उठाएगा। फोन न उठने पर अनुपमा घबरा जाएगी। ऐसे में बापूजी फोन करके अनुपमा को बताएंगे कि वहीं सब ठीक है। बापूजी से बात करने के बाद अनुपमा घर के काम में लग जाएगी।
घर की सभी औरतें अंताक्षरी खेलेंगी। इस दौरान अनुपमा को समर की याद आएगी। मौत के बाद समर की आत्मा अनुपमा को दिखाई देगी। अनुपमा अपने बेटे से बात करेगी। पहले अनुपमा समर को खीर खिलाएगी। उसके बाद अनुपमा समर की लास्ट विश सुनेगी। समर अनुपमा से डिंपल और उसके बच्चे का ख्याल रखने के लिए कहेगा। समर की बातें अनुपमा को परेशान कर देंगी। इसी बीच वनराज अनुपमा को समर की मौत की खबर देगा। ये खबर सुनते ही अनुपमा बेहोश हो जाएगी।