Anupamaa Spoiler: विदाई से पहले डिंपल के पर कुतरेगी बा, अनुज अनुपमा की बीच जहर घोलेगी मालती
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज को माया सबक सिखाने वाली है। दूसरी तरफ डिंपल और बा के बीच एक नई जंग का ऐलान होने वाला है।
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTअनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज को माया सबक सिखाने वाली है। दूसरी तरफ डिंपल और बा के बीच एक नई जंग का ऐलान होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' में समर की शादी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मेकर्स समर की शादी को रबड़ की तरह खींच रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, मालती पहली बार अनुज से मुलाकात करती है। अनुज मालती को पहचानने की कोशिश करता है। दूसरी तरफ अनुपमा माया को पूरे परिवार से मिलवाती है। यहां पर बा मालती की बेइज्जती करने की कोशिश करती है। मालती ऐलाम करती है कि अनुपमा उसकी उत्तराधिकारी बनेगी। मालती का ये फैसला नकुल का पारा चढ़ा देता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ड्रामा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, समर और डिंपल की शादी के बाद अनुपमा विदाई की तैयारी करेगी। इसी बीच अनुज और अंकुश मिलकर अनुपमा को सरप्राइज देंगे। अनुज के कहने पर बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू अनुपमा के लिए रोमांटिक गाने गाएंगे। इस दौरान अनुज और अनुपमा को फिर से करीब आने का मौका मिलेगा।
मालती अनुज के खिलाफ जहर उगलेगी। मालती दावा करेगी कि उत्तराधिकारी बनने के लिए अनुज से दूर होना होगा। मालती अनुपमा को याद दिलाएगी कि किस तरह से अनुज उसे छोडकर गया था। अनुज जानने की कोशिश करेगा कि मालती अनुपमा से क्या कह रही थी। अनुपमा अनुज को कुछ नहीं बताएगी। दूसरी तरफ अनुज मालती को पहचानने की कोशिश करेगा। अनुज समझ नहीं पाएगा कि मालती उसके खिलाफ गलत बातें क्यों कर रही है।
विदाई से पहले डिंपल और बा के बीच तकरार होगी। डिंपल और बा दोनों ही शाह हाउस पर राज करने का फैसला करेंगी। डिंपल कपाड़िया हाउस के लोगों से विदाई लेगी। अनुज डिंपल को अपनी बेटी की तरह विदा करेगा। वहीं बा काव्या को घर से जाने के लिए कहेगी। वनराज ऐलान करेगा कि काव्या घर छोड़कर कहीं नहीं जाएगी। वनराज काव्या की प्रेग्नेंसी के बारे में परिवार को बताएगा। वहीं अनुपमा भी अमेरिका जाने की तैयारी करेगी।