Anupamaa Spoiler: काव्या के सामने अनुपमा को अपनी पत्नी बनाएगा वनराज, होगी रिश्तों की मर्यादा तार तार
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा एक नए चैलेंज का सामना करने वाले हैं। वहीं बा और वनराज मिलकर अनुपमा का दिमाग खराब करेंगे।
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTसीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा एक नए चैलेंज का सामना करने वाले हैं। वहीं बा और वनराज मिलकर अनुपमा का दिमाग खराब करेंगे।
सीरियल 'अनुपमा' टीवी टीआरपी में धमाल मचा रहा है। ये शो लगातार फैंस का मनोरंजन कर रहा है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुज अहमदाबाद वापस आ जाता है। अनुज के साथ छोटी अनु और माया भी वापस आ जाते हैं। आते ही अनुज अनुपमा से मुलाकात करता है। अनुज को देखकर अनुपमा खुश हो जाती है। हालांकि माया अनुपमा की सारी खुशियों पर पानी फेर देती है। अनुज और माया को साथ देखकर अनुपमा खून के आंसू रोती है। इसी बीच अनुपमा को एक और सदमा लगने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, माया अनुज के साथ सत्यनारायण की पूजा में बैठेगी। माया अनुपमा को अनुज के पास भी नहीं फटकने लेगी। वहीं डिंपल माया का अच्छे से स्वागत करेगी। अनुपमा माया और अनुज के पीछे बैठेगी। अनुज और माया को साथ देखकर अनुपमा रोना शुरू कर देगी। ऐसे में काव्या अनुपमा को अपना कंधा देगी।
काव्या अनुपमा को हौसला रखने के लिए कहेगी। वहीं बा जानने की कोशिश करेगी कि अनुज और माया का क्या रिश्ता है। बापूजी बा को बीच में ही चुप करवा देंगें। वनराज भी मौके के पूरा फायदा उठाएगा। काव्या को चिढ़ाने के लिए वनराज एक नया खेल खेलेगा। वनराज बा से कहेगा कि वो अनुपमा के साथ पूजा में बैठना चाहता है। बा वनराज को अनुपमा के साथ पूजा में बैठने की इजाजत दे देगी।
परिवार के लोग वनराज को अनुपमा के साथ पूजा में बैठने से मना करेंगे। अनुपमा की मां और काव्या पूछेगी कि तलाक के बाद कौन पूजा में कपल की तरह बैठता है। अपने हाल पर अनुपमा को भी तरस आने लगता है। ऐसे में किंजल अनुपमा के पास जाएगी। किंजल कहेगी कि उसे ये सब देखने के बाद भी हिम्मत नहीं हारनी है।
वहीं बरखा ऐलान करेगी कि वो शादी की आधी रस्में कपाड़िया हाउस में करवाने वाली है। माया भी बरखा के फैसले में उसका साथ देगी। ऐसे में जल्द ही अनुपमा एक बार फिर से अपने ससुराल में पहुंच जाएगी। हालांकि ससुराल में जाकर बेटे की शादी करना अनुपमा के लिए आसान नहीं होगा।