Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से पहले मालती को ठिकाने लगाएगी अनुपमा, लात माकर करेगी घर से बाहर
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा कुछ ऐसा करने वाली है जिसकी वजह से मालती को घर छोड़ना पड़ जाएगा।
Updated : November 18, 2023 10:15 AM ISTसीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा कुछ ऐसा करने वाली है जिसकी वजह से मालती को घर छोड़ना पड़ जाएगा।
सीरियल 'अनुपमा' में दीवाली का जश्न खत्म हो चुका है। अनुज और अनुपमा अपने परिवार के साथ दीवाली मना चुके हैं। हालांकि अनुपमा की मुश्किलें दीवाली पर भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, बा डिंपल को परिवार के सामने जलील करती है। बा दावा करती है कि डिंपल का किसी गैर मर्द के साथ चक्कर चल रहा है। चोट लगने के बाद अनुपमा अनु और अनुज से माफी मांगती है। परिवार के लोग दीवाली साथ में सेलीब्रेट करते हैं। दीवाली के बीच ही बा की तबित खराब बो जाती है जिसके बाद अनुपमा शाह हाउस पहुंच जाती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज भी पीछे पीछे अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। यहां पर अनुज अनुपमा को बताएगा कि बा की तबियत कितनी खराब है। अनुज दावा करेगा कि वो बा को ठीक करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाएगा। अनुपमा अनुज को अपने गले लगा लेगी। इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि किंजल और तोषु घर छोड़कर जाने वाले हैं।
अनुपमा फैसला करेगी कि वो बा और बापूजी को अपने साथ घर ले जाएगी। घर छोड़ने के बाद तोषु और किंजल अनुपमा को फोन करेंगे। वहीं बा और बापूजी का ख्याल रखने के लिए शाह हाउस में ही टिक जाएगी। इसी बीच मालती अनुपमा की जगह लेने की कोशिश करेगी। ऐसे में अनुपमा मालती को घर से बाहर निकालने की तैयारी करने वाली है। मालती के जाते ही अनुपमा की कहानी में लीप आ जाएगा।
परिवार के लोग वनराज के वापस आने का इंतजार करेंगे। वहीं दूसरी तरफ काव्या अकेले की अपने बच्चे को पालेगी। वहीं अनुपमा अनुपमा जाने के लिए अपनी ही ग्रहस्थी में आग लगाने वाली है। लीप के बाद कहानी में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।