Anupamaa Spoiler: समर की मौत के बाद लावारिस की तरह जीएगा उसका बच्चा, डिंपल को लात मारकर घर से बाहर करेगी बा
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में समर की मौत होने वाली है। समर की मौत होते ही शाह हाउस में एक नया तूफान आने वाला है।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTसीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में समर की मौत होने वाली है। समर की मौत होते ही शाह हाउस में एक नया तूफान आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी समय के साथ उलझती चली जा रही है। अनुपमा ने फैसला कर लिया है कि वो मालती को अपने साथ ही रखेगी। इतना ही नहीं अनुपमा ने तो मालती के बेटे को भी तलाशना शुरू कर दिया है। अनुपमा की ये चालाकी उस पर ही भारी पड़ने वाली है। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा अनुज की बर्थडे पार्टी छोड़कर अनाथालय जाती है। यहां पर अनुपमा को पता चलता है कि अनुज ही मालती का असली बेटा है। ये बात जानकर अनुपमा चौंक जाती है।
दूसरी तरफ अनुज परिवार के साथ खूब मस्ती करता है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक बार फिर से तूफान आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुज परिवार के साथ गेम खेलेगा। इतना ही नहीं अनुज अपने बर्थडे पर डांस भी करेगा। पार्टी में डिंपल बा को बताएगी कि वो मां बनने वाली है। इसी बीच अनुपमा अनुज के पास पहुंच जाएगी।
अनुपमा अनुज को मालती के बारे में बताएगी। अनुज और मालती दोनों ही अनुपमा की बात सुनकर चौंक जाएंगे। अनुपमा बताएगी कि फोटो में दिखने वाला बच्चा अनुज ही है। अनुज मालती को अपनी मां मानने से इनकार कर देगा। गुस्से में अनुज घर छोड़कर चला जाएगा। समर और परिवार के बाकी लोग अनुज की तलाश में निकल जाएंगे।
इसी बीच समर का एक्सीडेंट हो जाएगा। इस दौरान समर की मौत हो जाएगी। वहीं अनुज शराब के नशे में घर लौटेगा। वनराज अनुज को समर का कातिल बताएगा। बा का गुस्सा डिंपल पर निकलेगा। बा डिंपल को घर से बाहर कर देगी। वहीं अनुपमा ये सदमा बर्दाश्त ही नहीं कर पाएगी। अनुज को सबक सिखाने के लिए वो उसे मालती से हमेशा के लिए अलग कर देगी। इस बार अनुपमा अनुज को नहीं माफ करेगी। अनुपमा अनुज को हमेशा के लिए छोड़कर चली जाएगी।