अनुपमा स्पॉइलर: माया को अनुज की बीवी बताएगी बा, अनुपमा के तन बदन में लगेगी आग
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज माया के साथ समय बिताने वाला है। दूसरी तरफ बा माया को अनुज की पत्नी कहकर बुलाएगी।
Updated : February 22, 2023 09:58 AM ISTसीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज माया के साथ समय बिताने वाला है। दूसरी तरफ बा माया को अनुज की पत्नी कहकर बुलाएगी।
स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' इस समय टीआरपी लिस्ट में छाया हुआ है। इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में अनुपमा के नाम का डंका बज रहा है। सीरियल अनुपमा में माया की वजह से अनुज और अनुपमा की जिंदगी में तूफान आ चुका है। अनुपमा को समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से माया को अनुज से दूर करे। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा अनु के स्कूल के पिकनिक में जाने के लिए अनुपमा घर लौट आती है। अनुज अनुपमा पर भड़क जाता है।
अनुज अनुपमा को पिकनिक में ले जाने से इनकार कर देता है। अनुज की बातें अनुपमा का दिल तोड़ देती है। इसी बीच अनुपमा को एक और बड़ा झटका लगने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज माया के साथ पिकनिक पर जाएगा। यहां सभी लोग माया को अनुज की पत्नी बताएंगे। ये बात सुनकर अनुज चिढ़ जाएगा।
अनुज अनु की टीचर को खरीखोटी सुना देगा। जिसके बाद माया अनुज का गुस्सा शांत करने की कोशिश करेगी। ऐसे में अनुज माया के साथ गेम खेलने के लिए राजी हो जाएगा। अनुज गेम के दौरान माया के काफी करीब आ जाएगा। अनुज के पास आते ही माया काफी खुश हो जाएगी। वहीं अनुज के जाने के बाद अनुपमा शाह हाउस पहुंच जाएगी।
अनुपमा आते ही घरवालों पर भड़क जाएगी। जिसके बाद घर के सभी सदस्य अनुपमा को मनाने के लिए घर में पिकनिक मनाएंगे। इस दौरान काव्या वनराज को पूरी तरह नजरअंदाज करेगी। पिकनिक के दौरान वनराज अनुपमा की तारीफ करेगा। दूसरी तरफ माया अपनी हदें पार करने की कोशिश करेगी। ऐसे में अनुज माया को धमकी देने में ज्यादा देर नहीं लगाएगा।
माया अनुज को अनुपमा का फोन नहीं उठाने देगी। इसी बीच माया की जिंदगी में एक शख्स की एंट्री होने वाली है। इस शख्स को देखकर माया के होश ही उड़ने वाले हैं। इस शख्स को देखकर माया बुरी तरह घबरा जाएगी।