Anupamaa Spoiler: दूसरी शादी के बाद भी खुश नहीं रह पाएगा अनुज, सताएगी अनुपमा की याद
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज दूसरी शादी के बाद भी खुश नहीं रह पाएगा।
Updated : December 03, 2023 09:27 AM ISTसीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज दूसरी शादी के बाद भी खुश नहीं रह पाएगा।
सीरियल 'अनुपमा' में मेकर्स लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग गिरती चली जा रही है। सीरियल 'अनुपमा' की जगह गुम है किसी के प्यार में और इमली ने हथिया ली है। इस हफ्ते तो सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी में नंबर 3 पर जा लुढ़का है। हालांकि मेकर्स अब भी हालात को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, पाखी सबके सामने छोटी अनु के कान भरती है। पाखी दावा करती है कि अनुपमा अपनी बेटी को अनाथालय भेज देगी। ये बात सुनकर अनुज और अनुपमा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।
पाखी को अनुपमा मौका मिलते ही खूब जलील करती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नौटंकी शुरू होने वाली है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा फैसला करेगी कि वो डिंपल का ख्याल रखेगी। वनराज डिंपल को लेने एकेडमी पहुंच जाएगा। वनराज अनुपमा को चेतावनी देगा कि वो शाह परिवार से दूरी बनाकर रखे।
वनराज डिंपल को अनुपमा के साथ नहीं रहने देगा। वनराज याद दिलाएगा कि अनुपमा ने एक बार खुद ही शाह परिवार से अलग होने का फैसला किया था। इस बार भी अनुपमा को ऐसा ही करना होगा। इसी बीच अनुपमा और अनुज के बीच में दूरियां बढ़ने लग जाएंगी। अनुपमा चाहकर भी अपने रिश्ते को नहीं बचा पाएगी। इस बार पाखी, बरखा और मालती मिलकर अनुपमा को तबाह करेंगे।
अनुज अनुपमा को लेकर अमेरिका घूमने जाएगा। यहां कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से अनुपमा अमेरिका में ही रह जाएगी। मौका मिलते ही मालती अनुज की जिंदगी में एक नई औरत को लेकर आ जाएगी। वहीं परिवार से अलग होने के बाद अनुपमा अमेरिका चली जाएगी। अनुपमा के जाते ही अनुज दूसरी शादी कर लेगा। दूसरी शादी करने के बाद भी अनुज खुश नहीं रह पाएगा। अनुज को बार बार अनुपमा की याद सताएगी।