Anuapamaa Spoiler: अपनी पार्टी में अनुपमा की बेइज्जती करेगी छोटी अनु, पाखी ने अधिक को करेगी घर से धक्के मार कर बाहर
अनुपमा को अनुज से दूर रख कर अपने दोस्तों के सामने बेइज्जत करेगी छोटी अनु, श्रुति सच जान कर होगी हैरान
Updated : January 06, 2024 10:57 AM ISTअनुपमा को अनुज से दूर रख कर अपने दोस्तों के सामने बेइज्जत करेगी छोटी अनु, श्रुति सच जान कर होगी हैरान
टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने की मिल रहा है। पांच साल के लंबे लीप के बाद अनुज और अनुपमा अमेरिका में अपनी अलग जिंदगी बिता रहे हैं। अनुपमा रेस्टोरेंट में काम कर अपनी पहचान बना रही हैं। वहीं अनुज अपना अलग बिज़नस शुरू कर चुके हैं। एक ही देश, शहर में होने के बाद भी अनुपमा अपने अनुज से अभी तक मिल नहीं पाई है। वहीं छोटी अपनी माँ को पहचान चुकी है लेकिन दूरी बना चुकी है। ऐसे में ट्विस्ट तो तब आएगा जब ये दोनों लंबे समय बाद एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।
नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि जोशी बहन बन कर अनुपमा, छोटो अनु की पार्टी के लिए खाना बनाने पहुंचती हैं। छोटी अनु अपनी माँ को पार्टी को देख कर हैरान हो जाती है और पुराने दिन या करने लगती है। माँ को चिढाने के लिए छोटी अनु अपने दोस्तों के सामने एलान करती है कि श्रुति और उनके पापा जल्द शादी कर रहे हैं। छोटी अनु, अपनी माँ अनुपमा को ताना मारती है। हालांकि, इतने के बाद भी अनुपमा पार्टी में अपनी परफॉरमेंस से सभी को खुश कर देती है। लेकिन ये सब देख कर छोटी अनु को अचानक से फिर अटैक आता है और अनुज सब छोड़ कर घर भागा चला आता है। यहां अनुपमा घर छोड़ कर चली जाती है। दोनों का आमना-सामना तो नहीं होता लेकिन इन्हें महसूस होता है कि कोई अपना आस-पास है।
दूसरी तरफ पाखी इतने सालों बाद भी नहीं सुधरी है। अधिक को तलाक देने के बाद उसने बेटी को पिता से मिलवाना ही बंद कर दिया है। लेकिन काव्या बेटी इशानी को अधिक से मिलवाती है। ये देखने के बाद पाखी बहुत गुस्सा होती है और उसे घर से बाहर निकाल देती है। पाखी का ये रूप देख बा और घरवाले हैरान होते हैं। पाखी आराम की जिंदगी जीना चाहती थी जिसमें उसे कुछ न करना पड़े। लेकिन अधिक वो जिंदगी नहीं दे पाया जिसके बाद वो तलाक दे देती है। ये सच जानने के बाद घरवाले हैरान हो जाते हैं।
अब नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि अनुपमा और अनुज एक फिर आमने-सामने आयेंगे। लेकिन तब तक अनुज श्रुति के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार होते हैं। छोटी अनु दोनों को अलग करने की पूरी कोशिश करती दिखेंगी।