Anupamaa Spoiler: अनुपमा के हाथ से निकलेगी छोटी अनु, फिर से जल्हाद बनेगा वनराज
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा छोटी अनु की वजह से काफी परेशान होने वाले हैं।
Updated : December 06, 2023 09:15 AM ISTसीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा छोटी अनु की वजह से काफी परेशान होने वाले हैं।
सीरियल 'अनुपमा' इस समय टीआरपी लिस्ट में जद्दोजहद कर रहा है। सीरियल 'अनुपमा' की रेटिंग बढ़ने को तैयार ही नहीं है। वहीं मेकर्स लगातार सीरियल 'अनुपमा' की कहानी को बदल रहे हैं। सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, वनराज शाह हाउस में बखेड़ा खड़ा कर देता है। वनराज काव्या के नाजायज बच्चे को अपनाने से इनकार कर देता है। अनुपमा वनराज और काव्या के बीच सुलह करवाने की कोशिश करती है। अनुपमा को पता चलता है कि रोमिल एक लड़की को डेट कर रहा है। दूसरी तरफ छोटी अनु पर रैगिंग करने के आरोप लगते हैं। छोटी अनु की हरकतों के बारे में जानकर अनुज और अनुपमा के होश उड़ने वाले हैं।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, काव्या वनराज से अलग होने की खबर सुनकर बहुत दुखी हो जाएगी। काव्या फैसला करेगी कि वो वनराज के साथ नहीं रहेगी। वहीं वनराज भी काव्या को तलाक देने का फैसला करेगा। अनुपमा के बाद वनराज काव्या की जिंदगी तबाह कर देगा। वहीं काव्या भी अपने एक्स के पास चली जाएगी। दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा छोटी अनु से बात करने की कोशिश करेंगे।
अनुज और अनुपमा छोटी अनु को बताएंगे कि रैगिंग करना कितना गलत है। ऐसे में छोटी अनु अनुज और अनुपमा को ही गलत बताना शुरू कर देगी। छोटी अनु कहेगी कि अनुपमा कभी भी पाखी की डांट नहीं लगाती है। अनुपमा से नाराज होने के बाद छोटी अनु माली के पास जाएगी। मालती एक बार फिर से छोटी अनु के कान अनुपमा के खिलाफ भरने वाली है। मालती की वजह से अनुज भी अनुपमा से दूर होने वाला है। अनुज फैसला करेगा कि वो अनुपमा के बिना ही जिंदगी में आगे बढ़ेगा।
मालती की वजह से अनुपमा को अपने ही घर को छोड़ना पड़ जाएगा। शाह परिवार को पालने के लिए अनुपमा अमेरिका चली जाएगी। यहां पर अनुपमा रोमिल की भी देखबाल करने वाली है।