Anupamaa: अनुपमा को लेकर लड़ेंगे अनुज-वनराज, चोर को लेकर इवेंट में मचेगा बवाल
सीरियल अनुपमा के अंदर काफी बवाल मचाता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल के अंदर अनुपमा को लेकर अनुज और वनराज लड़ते हुए दिखाई देंगे।
Updated : March 09, 2024 07:40 AM ISTसीरियल अनुपमा के अंदर काफी बवाल मचाता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल के अंदर अनुपमा को लेकर अनुज और वनराज लड़ते हुए दिखाई देंगे।
सीरियल अनुपमा की कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न आते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीरियल के अंदर वनराज और बा दोनों अमेरिका पहुंच गए हैं। दोनों इस वक्त किंजल के पास रूके हुए हैं। सीरियल के आज का एपिसोड काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल की शुरुआत में किंजल वनराज और बा दोनों का ख्याल रखते हुए दिखाई देती है। ये देखकर वनराज उससे माफी मांगता है कि जब उसे जरूरत थी तब वो उनके पास नहीं थे। किंजल कहती है कि तोषू का बर्ताव बदला देखकर वो काफी खुश है। यदि वो अनुज की कंपनी में टिका रहेगा तो उसका भविष्य ब्राइट रहेगा। ये सुनकर वनराज को गुस्सा आता है।
इसके बाद सीरियल के अंदर तोषू अनुज को ये बताने की कोशिश करेगा कि वनराज भी अमेरिका में मौजूद है, लेकिन वो बता नहीं पाएगा। इसके बाद अनुपमा अपने रेस्टोरेंट का स्टॉल लगा लेगी। वहां पर बा औऱ बीजी उसके बेस्ट विश देने के लिए पहुंचेगी। इसके बाद जब तोषू मन लगाकर काम कर रहा होगा तो उसके पास एक मैसेज आएगा और पीछे से छुपकर उसे कोई देख रह होगा। उस मैसेज को देखकर तोषू के होश उड़ जाएंगे।
अनुज-अनुपमा के बीच होगी जमकर बहस
बाद में सीरियल के अंदर अनुज और बा की भी मुलाकात हो जाएगी। बा इवेंट के लिए उसे शुभकामनाएं देगी। इसके बाद इवेंट में तोषू से एक गलती हो जाएगी, जिसको लेकर अनुज उसे डांटेगा। वनराज ये सब दूर से देख लेगा। वो अनुज से कहेगा कि तुमने तोषू को इसीलिए काम पर रखा है क्योंकि तुम अनुपमा के प्यार में पागल हो। इसके बाद दोनों के बीच अनुपमा को लेकर खूब बहस होगी। वहीं, इवेंट में तोषू के गुंड़े पहुंच जाएंगे, जिसको लेकर वो काफी टेंशन में आ जाएगा। अब देखना ये होगा कि कैसे अनुपमा तोषू को इस मुसीबत से निकालेगी।