Anupamaa: आध्या से अपनी खूब बइज्जती करवाएगी अनुपमा, डिंपी को आजाद करेगा वनराज
सीरियल अनुपमा में वनराज डिंपी को अमेरिका अपने साथ नहीं ले जाएगा, लेकिन एक शर्त के साथ। वहीं, अनुपमा की बइज्जेती आध्या जबरदस्त तरीके से करने वाली है।
Updated : March 03, 2024 09:35 AM ISTसीरियल अनुपमा में वनराज डिंपी को अमेरिका अपने साथ नहीं ले जाएगा, लेकिन एक शर्त के साथ। वहीं, अनुपमा की बइज्जेती आध्या जबरदस्त तरीके से करने वाली है।
सीरियल अनुपमा के अंदर काफी सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में इस वक्त श्रुति को अनुज और अनुपमा की सच्चाई सामने आ गई है। अनुपमा सीरियल के अंदर आज के एपिसोड में भी फुल बवाल देखने क मिलेगा। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा दोनों मिलकर श्रुति को संभाल रहे होंगे। जैसे ही अनुपमा अपने घर जाने वाली होगी। तभी आध्या की एंट्री घर में होगी और वो अनुपमा को देखकर बुरी तरह से भड़क जाएगी। अनुपमा को वो उल्टा सीधा बोलने लगेगी। जैसे ही अनुपमा उसे बताएगी कि श्रुति की मां और बाप की मौत हो गई है तो उसे सदमा लगेगा।
अनुपमा जब आध्या को छोटी-छोटी बोलकर संभाल रहे होगी। तभी वो गुस्सा हो जाएगी। वो अनुपमा को घऱ से निकल जाने को कहेगी औऱ जमकर उसे सुनाएगी। आध्या की बातें सुनकर अनुज को काफी गुस्सा आएगा और वो उसे माफी मांगने के लिए कहेगा, लेकिन वो नहीं मांगेगी। अनुपमा घर छोड़कर भाग जाएगी। अनुपमा बीजी के सामने जमकर रोएगी। बीजी उसे समझाएगी कि आगे बढ़कर चीजों को संभालने की काफी जरूरत है।
डिंपी को फ्री करेगा वनराज, साथ नहीं ले जाएगा अमेरिका
सीरियल में आगे फिर डिंपी वनराज से कहेगी कि वो अमेरिका नहीं जाना चाहती। इस चीज की जिम्मेदारी बापू जी लेंगे कि वो वनराज के जाने के बाद घर में कुछ भी गलत नहीं होने देंगे, जिसके लिए वनराज मान जाएगा। सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने इवेंट को लेकर तैयारी करेगी। वहीं, श्रुति अपने माता-पिता के अंतिम संस्कार के लिए इंडिया आध्या के साथ वापस जाएगी, लेकिन आध्या को इस बात का भी डर होगा कि उसके बिना कहीं अनुपमा के पास अनुज वापस न चला जाए। इसको लेकर वो अपने पिता को वॉर्निंग भी देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा फिर से वनराज से टकराने वाली है।