Anupamaa Spoiler: काव्या के बच्चे को अपना नाम नहीं देगा वनराज, डिंपी के बच्चे को बताया शाह हाउस का खून
वनराज काव्य से कहता है कि अपने बच्चे को मेरे ऊपर थोपने की कोशिश मत करो। डिंपी का बच्चा मेरे समर का खून है वह शाह परिवार का खून है
Updated : December 04, 2023 10:52 AM ISTवनराज काव्य से कहता है कि अपने बच्चे को मेरे ऊपर थोपने की कोशिश मत करो। डिंपी का बच्चा मेरे समर का खून है वह शाह परिवार का खून है
अनुपमा सीरियल टीवी की देश सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो है जिसके अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा वनराज काव्य को बताता है कि वह उसके बच्चे को अपना मानने के लिए ट्राई कर रहा है। वह डिंपी के साथ जाने और उसके हर मुश्किल कम पर उसके साथ खड़ा रहने की बात करता है। वह कहता है कि डिंपी का बच्चा शाह परिवार का खून है वह उसके बेटे समर की निशानी है इसलिए डिंपी के साथ वह हर पल खड़ा रहेगा। वनराज काव्य से कहता है कि मैं इस बार काफी समय तक रिहैब सेंटर में रहा हूं जिसके बाद मैंने काफी सोचा प्लीज तुम इस बच्चे को मेरे ऊपर थोपना की कोशिश बिल्कुल मत करना। वनराज डिंपी के कठिन समय में उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है।
वनराज डिंपी की खूब सेवा करता है और इस बिना मांगे सभी कुछ उसे देता है। वहीं वनराज जब सबके लिए चाय बनाकर उन्हें सर्वे कर रहा था तो वह डिंपी को भी चाय देने गया था। जब डिंपी पढ़ रही थी लेकिन उसी वक्त उसके फोन में तपिश की कॉल आ जाती है जिसे देखकर वनराज काफी नाराज हो जाता है और डिंपी को घूरने लगता है। जिसके बाद डिंपी कुछ सोचने के बाद उसे जवाब देती है कि उसे अकाउंट में उसको कुछ हेल्प चाहिए जिसके चलते उसने उसे कॉल किया है।
तपिश सोचता है कि डिंपी उसका फोन क्यों नहीं उठा रही। फिर उसे लगता है कि शायद तब वनराज कर उसके आसपास होंगे तभी वह फोन नहीं उठा रही। उसके बाद में खुद ही मन में कहता है कि ऐसा कब तक चलेगा कभी ना कभी तो उसे वनराज सर से बात करनी ही होगी। वहीं दूसरी ओर अनुपमा और अनुज एक दूसरे से काफी ज्यादा रोमांटिक बातें कर रहें होते है जिसको सुनकर अनुपमा शर्मा जाती है और उसे खाना सर्वे करते हुए कहती है कि आप खाना खाइए।