Anupamaa Spoiler: वापस आते ही अनुपमा को उसकी औकात दिखाएगी माया, वनराज का बीपी बढ़ाएगी काव्या
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में समर की शादी की तैयारी शुरू होने वाली है। वहीं अनुपमा लंबे समय बाद अनुज से मिलने वाली है।
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTसीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में समर की शादी की तैयारी शुरू होने वाली है। वहीं अनुपमा लंबे समय बाद अनुज से मिलने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' में वो समय आ गया है जब अनुज और अनुपमा का एक बार फिर से आमना सामना होने वाला है। अनुज आते ही सबसे पहले अनुपमा से मिलेगा। हालांकि इस बार सब कुछ बदल चुका होगा। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा को इस बात का जर सताता है कि कहीं मालती उसे अमेरिका लेकर जाने से इनकार न कर दे। अनुपमा सुबह होते ही मालती के पास पहुंच जाती है। यहां पर मालती अनुपमा को सजा देती है। मालती के घर से निकलकर अनुपमा शाह हाउस के लिए रवाना हो जाती है। इसी बीच अनुपमा एक नई मुसीबत का सामना करने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुपमा बिना देर किए शाह हाउस पहुंच जाएगी। घर में जाने से पहले अनुपमा अपने लिए गजरा खरीदेगी। इस दौरान अनुपमा को अनुज की याद आएगी। अनुपमा को इस बात का भी डर सताएगा कि अनुज से मिलने के बाद वो क्या करेगी। घर के दरवाजे पर अनुपमा की चप्पल निकल जाएगी। इसी बीच वो अपने कदमों में अनुज को बैठा देखेगी।
अनुज हमेशा की तरह अनुपमा को चप्पल पहनाएगा। अनुज को देखकर अनुपमा इमोशनल हो जाएगी। इसी बीच माया अनुज और अनुपमा के बीच में आ जाएगी। अनुपमा अनुपमा के सामने अनुज पर हक जताएगी। घर में परिवार के सभी लोग शादी की तैयारियों में जुट जाएंगे। सत्यनारायण की कथा होने से पहले काव्या भी शाह हाउस पहुंच जाएगी।
सत्यनारायण की कथा में अनुपमा अनुज के साथ बैठने की कोशिश करेगी। माया अनुपमा को अनुज के पास भी नहीं फटकने देगी। माया पत्नी की तरह सत्यनारायण की कथा में अनुज के साथ बैठेगी। बा माया से जानने की कोशिश करेगी कि उसने अब तक अनुज के साथ शादी की है या फिर नहीं...। बा की बातें अनुपमा के सीने में कांटे की तरह चुभने वाली हैं। ऐसे में अनुपमा अपने लिए जिंदगी जीने का फैसला करेगी।