अर्चना गौतम को इस बात के लिए कांग्रेस ने 6 साल तक किया निलंबित
अर्चना गौतम पर आई भारी मुसीबत, पहले कांग्रेस के दफ्तर से निकाली गईं और अब पार्टी से...
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTअर्चना गौतम पर आई भारी मुसीबत, पहले कांग्रेस के दफ्तर से निकाली गईं और अब पार्टी से...
अर्चना गौतम हाल ही में उस समय सुर्खियों में आ गईं, जब उनकी एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें कुछ लोग उनके साथ धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं। अर्चना का आरोप था कि इस दौरान कुछ महिलाओं ने उनके बाल खींचे और उनके साथ मारपीट भी की। अब अर्चना गौतम को एक और धक्का लगा है। खबर है कि उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीती 31 मई को अर्चना गौतम को अनुशासनहीनता के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। जिसमें उन्हें एक हफ्ते के भीतर ही जवाब देने के लिए कहा गया था लेकिन अर्चना ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति की अनुशासन इकाई ने कार्यवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सेन निलंबित कर दिया।
अर्चना के आरोप?
अर्चना बीती 29 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने कांग्रेस दफ्तर पहुंची थीं और उन्हें महिला आरक्षण बिल पर बधाई देना चाहती थीं। अर्चना का आरोप था कि उन्हें मिलने नहीं दिया गया और पार्टी के दफ्तर से बाहर भी कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट भी हुई।
बता दें कि अर्चना गौतम ने 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और वो उस समय कांग्रेस की उम्मीदवार थीं। हालांकि वो ये चुनाव हार गई थीं।