एयरपोर्ट पर भाई के साथ पैपराजी को मिठाई बांटती दिखीं अर्चना गौतम, इस तरह की बिग अनाउंसमेंट
अर्चना गौतम और उनके भाई गुलशन गौतम का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी खुश होकर पैपराजी को मिठाई बांटती हुई दिखाई दे रही है।
Updated : March 29, 2023 07:13 PM ISTअर्चना गौतम और उनके भाई गुलशन गौतम का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी खुश होकर पैपराजी को मिठाई बांटती हुई दिखाई दे रही है।
बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम सिंह हमेशा से ही फैंस के बीच छाई रहती हैं। उनके वीडियोज लोगों के बीच बने रहते हैं। इस बार अर्चना गौतम का एक वीडियो उनके भाई गुलशन गौतम के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों भाई-बहन पैपराजी से मुलाकात करने के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर मिठाई बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। आखिर क्यों अर्चना गौतम अपने भाई संग मिलकर मिठाई बांट रही है उसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है।
दरअसल अर्चना गौतम किस खुशी में मिठाई बांट रही है हम आपको बताते हैं। अर्चना गौतम ने पैपराजी को अपनी खुशी बताते हुए कहा,' मेरे भाई को एक अच्छा ऑफर मिला है और ये कंफर्म है। यहां तक की एक चैनल के लिए मैं नया प्रोजेक्ट करने के लिए पूरी तरह से सेट हूं। इसीलिए ये मिठाई है। इसके अलावा अर्चना गौतम ने ये भी कहा,' मुझे इस बात की खुशी है जो मेरे भाई को चाहिए था वहीं हुआ है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसे फैंस का एंटरटेनमेंट करता है। ये हम सबके लिए बिल्कुल उम्मीद से परे हैं। जहां सभी सेलेब्स के भाई ग्रोथ कर रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि वो भी आगे बढ़ रहा है। मैंने हरियाणवी गाने की शूटिंग है और इसके लॉन्च का मैं इंतजार कर रही हूं।
वहीं, जब अर्चना गौतम के भाई गुलशन अपने आने वाले प्रोजेक्ट का खुलासा करने वाले थे तभी अर्चना उन्हें चुप-चुप बोलकर रोक देती है। वहीं, हाल ही में जब अर्चना से अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन की लड़ाई के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था,' मैं इसके एंजॉय कर रही हूं। आखिरकार उनका असली चेहरा सामने आ ही गया। आप जितना भी अपना गुस्सा और अपने असली रिएक्शन को छुपा लो एक न एक दिन वो सामने तो जरूर आ ही जाता है। वो घर में नहीं लड़ते थे लेकिन ये सभी अब बाहर आ ही गया है। मैं तो यहीं उम्मीद करती हूं कि ये रियल रहे और आगे बढ़ते रहे।'