अमन गुप्ता संग एक ही फोटो में नजर आए अश्नीर ग्रोवर, जबकि दोगलापन राइटर चुके हैं अनफॉलो
अश्नीर ग्रोवर ने शॉर्क टैंक इंडिया 2 के जजों को अनफॉलो कर दिया था और अब वो अमन गुप्ता के साथ नजर आए तो देखिए लोगों ने क्या रिएक्शन दिए...
Updated : March 09, 2023 12:48 PM ISTअश्नीर ग्रोवर ने शॉर्क टैंक इंडिया 2 के जजों को अनफॉलो कर दिया था और अब वो अमन गुप्ता के साथ नजर आए तो देखिए लोगों ने क्या रिएक्शन दिए...
शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 इस साल जनवरी में वापस आ चुका है लेकिन इस बार अश्वीर ग्रोवर शो का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह पर कार देखो डॉट कॉम के फाउंडर अमित जैन को लाया गया था। अश्नीर ग्रोवर से जब शार्क टैंक इ़ंडिया 2 में ना नजर आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो ये शो बिल्कुल भी नहीं देख रहे हैं और यहां तक कि उन्होंने बाकी शॉर्क्स को भी अनफॉलो कर दिया है।
अब अश्नीर बहुत समय बाद किसी शॉर्क टैंक इंडिया 2 के जज के साथ नजर आए हैं। दरअसल मौका था ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल की शादी का। शादी में अश्नीर के अलावा बोट के को-फाउंटर अमन गुप्ता और लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल नजर आए। अमन गुप्ता ने अपने पेज पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो और अश्नीर ग्रोवर एक ही फोटो के फ्रेम में नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा है, ''आपको सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं रितेश अग्रवाल। करोड़ों भारतीयों की ओर से कह रहा हूं:- मुझे उम्मीद है कि हनीमून भी ओयो रूम्स में से किसी एक पर हो।''
अश्नीर और अमन दोनों को अब एक ही साथ देखकर लोग खुश भी हैं और हैरान भी। इस फोटो पर तमाम कमेंट्स आए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''उफ्फ! अश्नीर और अमन एक फ्रे में। हमने दोनों को कितना मिस किया।'' एक और ने मले लेते हुए लिखा, ''भाई अश्नीर भाई ने आपको इग्नोर किया होगा।'' अश्नीर के एक फैन ने कमेंट किया, ''अश्नीर जी को देख के शार्क टैंक सीजन 1 की यादें और मशहूर डायलॉग याद आ गए।''
शॉर्क टैंक इंडिया से अलग होने पर क्या बोले थे अश्नीर?
अश्नीर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''मेरे को लगता है सेपरेशन क्लीन होना चाहिए। जब मैं शार्क टैंक में नहीं था, सीजन दो में, जितने भी शार्क थे, उनको मैंने सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया। यार अब वो तुम्हारी गेम है, तुम खेलो। मैं क्यों हर रोज देखता रहूं कि शार्क टैंक की शूटिंग पर पर्दे के पीछे क्या चल रहा है? अब मेरी जिंदगी का हिस्सा ही नहीं है, तो मैं क्यों अतीत में रहूं? जब से क्लियर हो गया कि मैं सीजन टू में नहीं हूं, मैंने बाकी शार्क को अनफॉलो कर दिया था।''