Baatein Kuch Ankahee Si: कुणाल की मां की याददाश्त आएगी वापस, वंदना की हो जाएगी मौत!
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है। कुणाल की मां की याददाश्त वापस आ जाएगी। वहीं, वंदना अपनी आखिरी सांसे लेगी।
Updated : March 09, 2024 08:11 AM ISTसीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है। कुणाल की मां की याददाश्त वापस आ जाएगी। वहीं, वंदना अपनी आखिरी सांसे लेगी।
सीरियल बातें कुछ अनकही सी जल्दी खत्म होने जा रहा है। इससे पहले सीरियल के अंदर वंदना और कुणाल में काफी कुछ होता हुआ दिखाई देगा। सीरियल की कहानी में आज का जो एपिसोड दिखाया जाएगा उसे देखकर फैंस का दिल खुश हो जाएगा। सीरियल की शुरुआत में घर से निकली पम्मी अपने घर में मिल जाएगी। वंदना पम्मी को समझाने की कोशिश करेगी कि उसे घर वापस जाना चाहिए। वंदना पम्मी का जिस तरह से साथ देगी वो देखकर पम्मी उससे माफी मांगेगी।
इसके बाद बॉबी सभी को बताएगा कि मृणाल गहने औऱ पैसे लेकर घर से भाग गई है। उसका फोन भी नहीं लग रहा है। ये सुनते ही सभी घरवाले कहेंगे कि उन्होंने पहले ही मृणाल को लेकर उसे वॉर्न किया था। बॉबी इस चीज को लेकर अपनी मां से माफी मांगेगा। इसके बाद मृणाल वैभव के साथ भागने की तैयार कर रही होगी तब वो उसे धोखा दे देगा। वो कहेगा कि जितने पैसे लेकर वो घर से भागी है वो काफी नहीं है। वैभव से धोखा पाने के बाद मृणाल को अपनी गलती का एहसास होगा औऱ वो तुरंत ही वंदना से माफी मांगने के लिए चली जाएगी। साथ मृणाल कहेगी कि वो वैभव को नहीं खोना चाहती है। ऐसे में वंदना कहेगी कि उसे खुद बॉबी से माफी मांगनी चाहिए।
कुणाल की मां की याददाश्त आई वापस
बॉबी इसके बाद घर जाकर बॉबी से माफी मांगती है। इतना ही नहीं पम्मी भी कहती है कि उसे मृणाल को माफ कर देना चाहिए। बाद में सभी घरवाले कुणाल को समझाते हैं कि उसे पुरानी बातों को भुलाकर अब वंदना को घर लेकर आना चाहिए। कुणाल इसके लिए राजी नहीं होता। वो कहता है कि जिस तरह से वंदना ने मेरे पिता से बात की थी वो मैं भुला नहीं सकता हूं। वहीं, सीरियल की कहानी में आगे दिखाया जाएगा कि वंदना की मौत हो जाएगी औऱ कुणाल खूब रोएगा। इसके अलावा सीरियल में दिखाया जाएगा कि कुणाल की मां वाणी की याददाश्त वापस आ गई है।