Baatein Kuch Ankahee Si: वंदना को बंद कमरे में वॉर्निंग देगा कुलदीप, पिता के प्यार में अंधा होगा कुणाल
सीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर काफी ज्यादा बवाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। वंदना को कुणाल का पिता कुलदीप धमकी देगा, जिसकी वजह से वो बुरी तरह डर जाएगी।
Updated : February 21, 2024 11:54 AM ISTसीरियल बातें कुछ अनकही सी के अंदर काफी ज्यादा बवाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। वंदना को कुणाल का पिता कुलदीप धमकी देगा, जिसकी वजह से वो बुरी तरह डर जाएगी।
सीरियल बातें कुछ अनकही सी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। सीरियल के अंदर वंदना और कुणाल के रिश्ते में प्यार शुरू हुआ ही था कि कुलदीप नाम की आफत उनकी जिंदगी में आई गई। सीरियल के अंदर कुलदीप के आने से पम्मी की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गई है। सीरियल के आज के एपिसोड में भी काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा वंदना और कुणाल की दादी कुलदीप को लेकर बात करते हुए दिखाई देते हैं। वो वंदना से कहेगी कि पापा जी शादी के बहाने कोई बड़ी प्लानिंग करने वाले हैं। वंदना से वो कहती है कि पापा जी को रोकने की जरूरत है। उसका असली चेहरा उसके सामने लाना ही होगा।
वहीं, मृणाल बॉबी से शानदार तरीके से शादी करने के लिए काफी खुश होगी। क्योंकि इसके जरिए उसे खूब सारे गहने पहनाने का मौका मिलेगा। बॉबी मृणाल को बहुत सारे पैसे देगा, जिसे देखकर वो काफी खुश हो जाएगी। वो अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल करके पैसे दिखाएगी। वाणी के रूम में कुलदीप जब आएगा तो वो उसे डराने की कोशिश करेगा। वो जोर-जोर से चिल्लाएगी। कुलदीप कुणाल के सामने अच्छा बनने की कोशिश करेगा। वंदना उससे सवाल करेगी तो वो टालने की कोशिश करेगा। कुणाल वंदना के सवाल जवाब को लेकर कुलदीप से माफी मांगेगा। वंदना दूर से ये सब देख रही होगी।
वंदना को वॉर्निंग देगा कुलदीप
वंदना कुणाल से माफी मांगेगी और कहेगी कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था। कुणाल उसे समझाएगा कि उसके पिता गलत नहीं है। वो सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। मेरी मां के पिता को छोड़कर जाने के बाद उन्होंने फिर भी उन्हें अपनाया। मैंने अपने पिता को हमेशा भगवान मना है। तुमने ऐसे मेरे पिता को बोला मुझे अच्छा नहीं लगा। वंदना उससे माफी मांगेगी और उसे गले लगा लेगी। वंदना वाणी को हॉट वॉटर बैग लेकर जा रही होगी। कुलदीप कहेगा कि मैं ले जाऊंगा, लेकिन वो नहीं मानेगी। ऐसे में कुलदीप उसके साथ जबरदस्ती करेगा और उससे वो हॉट वॉटर बैग छीन लेगा। वंदना का हाथ इसी बीच जल जाएगा। इस दौरान कुलदीप वंदना को वॉर्निंग देगा। अब देखना ये होगा कि इस बड़ी मुसीबत से आखिर वंदना कैसे कुणाल को निकाल सकती है।